मथुरा के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे सीएम योगी, विधिवत पूजा-अर्चना करके मांगी मन्नत, देखें तस्वीरें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर देर शाम वृंदावन पहुंचे। सबसे पहले वह ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन किए। यहां से वह वृंदावन में ही स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम द्वारा निर्मित कैथलैब का लोकार्पण करेंगे।
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंच गए हैं। सोमवार शाम सीएम योगी का पवन हंस हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर उतरा। यहां से सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा पहरे के बीच मुख्यमंत्री का काफिला बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना हुआ। सीएम यहां ने बांके बिहारी के दर्शन किये, जिसके बाद वे गोवर्धन होटल पहुंचकर चौ. लक्ष्मीनारायण के बेटे की शादी समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगरा से सड़क मार्ग से मथुरा आना था। लेकिन अचानक उनके कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ, वह आगरा से हेलीकाप्टर से वृंदावन के पवनहंस हेलीपैड पहुंचे। उन्हें पहले कैथलैब का लोकार्पण करने जाना था, लेकिन यहां विलंब होने पर मंदिर के पट बंद हो जाते। ऐसे में सीएम सीधे ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन करने पहुंच गए। यहां उ्न्होंने आराध्य को निहारा। उनके आने से पहले ही मंदिर जाने वाला पूरा मार्ग खाली करा लिया गया था। ठाकुर जी के दर्शन करने के बाद सीएम सीधे रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के लिए रवाना हो गए। वह यहां कैथ लैब का उद्घाटन करेंगे। रात 8.40 बजे होटल गोवर्धन पैलेस पहुंचेंगे।