सीएम योगी ने अखिलेश यादव को दिया जवाब, कहा- लड़के हैं और गलती हो जाती है वाली सोच भाजपा सरकार में नहीं

Published : May 24, 2022, 05:23 PM ISTUpdated : May 24, 2022, 05:29 PM IST
सीएम योगी ने अखिलेश यादव को दिया जवाब, कहा- लड़के हैं और गलती हो जाती है वाली सोच भाजपा सरकार में नहीं

सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लड़के हैं गलती हो जाती है वाली सोच नहीं है।   

लखनऊ: यूपी में 18वीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दूसरे दिन विधानमंडल में राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। चंदौली, प्रयागराज और ललितपुर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा गया कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ काफी अपराध हो रहे हैं। कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के बाद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। 

अखिलेश यादव ने मांगा जवाब 
अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ इसका जवाब दें। जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया जाता है तो महिलाओं के खिलाफ अपराध न हो तो उसके लिए सरकार के पास क्या नीति है? अखिलेश यादव के सवाल पर सीएम योगी ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है। 

सीएम योगी ने दिया करारा जवाब 
सीएम योगी ने जवाब के दौरान कहा कि भाजपा की सरकार में ये नहीं कहा जाता है कि लड़के हैं गलती हो जाती है। अपराधी कोई भी हो उसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार एक बार फिर सत्ता में पूरे बहुमत के साथ वापस लौटी है। यह इस बात के प्रमाण हैं कि हमारी सरकार में अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया जाता है। आगे भी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

नहीं मौजूद रहे आजम खां, अब्दुल्ला ने लिया कार्यवाही में भाग 

आपको बता दें कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन के पटल पर कई अध्यादेश को रखा जाएगा। इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां मंगलवार को सदन में नहीं आए। हालांकि उनके पुत्र औऱ विधायक अब्दुल्ला आजम खां विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले रहे हैं। सोमवार को ही आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली थी। इसके बाद आजम खां वहां से चले गए। 

यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन नहीं आए आजम, अखिलेश यादव ने उठाया ड्रेस का मुद्दा

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब

बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर