सीएम योगी ने अखिलेश यादव को दिया जवाब, कहा- लड़के हैं और गलती हो जाती है वाली सोच भाजपा सरकार में नहीं

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लड़के हैं गलती हो जाती है वाली सोच नहीं है। 
 

लखनऊ: यूपी में 18वीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दूसरे दिन विधानमंडल में राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। चंदौली, प्रयागराज और ललितपुर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा गया कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ काफी अपराध हो रहे हैं। कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के बाद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। 

अखिलेश यादव ने मांगा जवाब 
अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ इसका जवाब दें। जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया जाता है तो महिलाओं के खिलाफ अपराध न हो तो उसके लिए सरकार के पास क्या नीति है? अखिलेश यादव के सवाल पर सीएम योगी ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है। 

Latest Videos

सीएम योगी ने दिया करारा जवाब 
सीएम योगी ने जवाब के दौरान कहा कि भाजपा की सरकार में ये नहीं कहा जाता है कि लड़के हैं गलती हो जाती है। अपराधी कोई भी हो उसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार एक बार फिर सत्ता में पूरे बहुमत के साथ वापस लौटी है। यह इस बात के प्रमाण हैं कि हमारी सरकार में अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया जाता है। आगे भी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

नहीं मौजूद रहे आजम खां, अब्दुल्ला ने लिया कार्यवाही में भाग 

आपको बता दें कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन के पटल पर कई अध्यादेश को रखा जाएगा। इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां मंगलवार को सदन में नहीं आए। हालांकि उनके पुत्र औऱ विधायक अब्दुल्ला आजम खां विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले रहे हैं। सोमवार को ही आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली थी। इसके बाद आजम खां वहां से चले गए। 

यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन नहीं आए आजम, अखिलेश यादव ने उठाया ड्रेस का मुद्दा

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब

बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi