ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों पर CM योगी की खास नजर, विशेष लाइटिंग के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया लखनऊ

 राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पीएम मोदी और उद्योगपतियों की सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangement) के साथ कार्यक्रम को आकर्षित बनाने के लिए राजधानी लखनऊ में साज-सज्जा पर भी खास जोर दिया गया है। आपको बता दें कि तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी सीधी नजर बनाए हुए हैं, जिसके चलते जरा सी चूक भी अफसरों के लिए नुकसानदेय साबित हो सकती है। 

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन (यूपी इन्वेस्टर्स समिट) की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) में शामिल होंगे और राज्य में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए यूपी (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पीएम मोदी और उद्योगपतियों की सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangement) के साथ कार्यक्रम को आकर्षित बनाने के लिए राजधानी लखनऊ में साज-सज्जा पर भी खास जोर दिया गया है। आपको बता दें कि तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी सीधी नजर बनाए हुए हैं, जिसके चलते जरा सी चूक भी अफसरों के लिए नुकसानदेय साबित हो सकती है। 

 डिवाइडर की रंगाई पुताई के साथ की गई विशेष लाइटिंग की व्यवस्था
आपको बता दें कि शुक्रवार को यह समारोह गोमती नगर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जा रहा है। जहां सड़कों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी और देश विदेश से आने वाले उद्योगपतियों के आवागमन वाले मार्गों पर डिवाइडर की रंगाई पुताई की गई है। इतना ही नहीं, कार्यक्रम स्थल के आसपास व खास खास स्थानों पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। सुबह लगभग 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ पहुंचेंगे, जहां वे उप्र निवेशक सम्मेलन की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लेंगे। 

Latest Videos

पहली में 81 और दूसरी में  290 परियोजनाओं का हुआ था शिलान्यास 
गौरतलब है कि 21-22 फरवरी, 2018 को 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018' आयोजित किया गया था। जबकि पहली 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी' 29 जुलाई, 2018 को और दूसरी 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी' 28 जुलाई, 2019 को आयोजित की गई थी। पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान, 61,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था और दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 290 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

पौने दो बजे कानपुर दौरे पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग पौने दो बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे वे डॉ. बीआर आंबेडकर भवन जाएंगे। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक घर ''मिलन केंद्र'' भी जाएंगे। उनके घर को सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था, जिसे बाद में एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में तब्दील कर दिया गया था। मोदी परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में भी शामिल होंगे।

लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आज शिरकत करेंगे पीएम मोदी, किए गए सुरक्षा के खास इंतजाम
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: पीएम मोदी और उद्योगपतियों के स्वागत के लिए तैयार लखनऊ, जानिए क्या रहेगा विशेष

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News