सीएम योगी आदित्यनाथ का तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा तय, पूरे पांच साल बाद मां से मिलने जाएंगे गांव

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तीन मई से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे। यहां पहुंचने के बाद वो पांच साल बाद अपनी मां से मिलने पांचूर गांव भी जाएंगे। लेकिन उससे पहले यमकेश्वर जाएंगे। जहां उनके आगमन को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 29, 2022 1:52 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तीन दिन का उत्तराखंड दौरा तय हो चुका है। उनके इस दौरे की पुष्टि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने की है। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर में योगी के आगमन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड दौरा तीन मई से शुरू होगा जहां वो यमकेश्वर पहुंचने के बाद अपनी मां से मिलने गांव पंचूर भी जाएंगे। 

पिता के निधन में भी नहीं आए थे गांव
कुछ दिनों पहले मीडिया से  बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन और मां ने भावुक होकर उनको मिलने के लिए बुलाया था। सीएम योगी आदित्यनाथ की 84 साल की मां सावित्री देवी ने भावुक होकर कहा था कि महाराज एक बार गांव आ जाएं, उनकी याद आती है, पिता के निधन पर भी नहीं आए थे।

Latest Videos

बहन और भाई की भी मिलने की इच्छा
वहीं सीएम योगी की चाय शिकंजी की दुकान चलाने वाली बहन शशि की भी यह ख्वाहिश है कि उनके भाई एक बार मां से मिलने जरूर आएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मां, बहन और भाई मिलने की राह देख रहे है। आखिरकार, इतने दिनों बाद यानी तीन मई को सीएम योगी अपने परिवार वालों से मिलने अपने घर जा रहे हैं। 

पांच साल पहले योगी अपनी मां से थे मिले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच साल पहले फरवरी 2017 को अपनी मां से आखिरी बार मिले थे। उन दिनों दोनों राज्यों यानी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव चल रहा था। तभी सीएम योगी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का प्रचार करने गए थे। तभी वो अपनी मां और परिवार वालों से मिलने अपने गांव पंचूर भी गए थे।

चुनावी रैली में भी योगी नही मिले थे मां से 
मां से मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम बन गए थे। जिसके बाद योगी तब से दोबारा अपने गांव नहीं गए। साल 2020 में उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया था। कोविड प्रोटोकॉल के चलते अपने पिता के निधन के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने घर नहीं गए थे। साल 2022 में भी एक चुनावी रैली करने योगी कोटद्वार उत्तराखंड गए थे। लेकिन तब भी वह अपनी मां से मिलने घर नहीं जा पाए थे। अब आखिर वो दिन करीब आ ही गया जब पूरे पांच साल बाद 3 मई 2022 को योगी अपनी मां से मिलने जाएंगे। 

4 व 5 मई को होने वाले कार्यक्रम की नहीं है पुष्टि
सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां से मिलने से पहले यमकेश्वर जाएंगे। वहां डिग्री कॉलेज बिठयानी में योगी अपने गुरु अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। यमकेश्वर में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी मां से मिलने पंचूर गांव जाएंगे। लेकिन योगी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में क्या करेंगे इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक 4 और 5 मई पर सीएम योगी आदित्यनाथ देहरादून और हरिद्वार में अलग-अलग कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। साथ ही परिसंपत्तियों के बंटवारे के बाद उत्तराखंड को मिले ‘अलकनंदा गेस्ट हाउस’ और ‘यूपी के नए गेस्ट हाउस’ का उद्घाटन भी कर सकते हैं। 

बिना पिता और भाई की इस महिला पर पति करता है जुल्म, घर से निकालकर कहा- ये बेटियां पैदा करती है, वो भी अंधी

एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
इजराइल ने चुन-चुनकर हिजबुल्लाह के 7 TOP कमांडर्स का किया खात्मा, Nasrallah को दी मौत
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई