रामजन्म भूमि अयोध्या पहुंचे CM योगी, खुद बताई यहां आने की वजह..अब करेंगे रामलला के दर्शन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को अयोध्या पहुंचे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीएम यहां करीब 4 घंटे तक रहेंगे। जहां वह  श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करेंगे।  (फाइल फोटो)

 

 


 

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को अयोध्या पहुंचे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीएम यहां करीब 4 घंटे तक रहेंगे। रामनगरी पहंचकर सीएम ने सबसे पहले राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस हॉस्पिटल की शुरुआत दो साल पहले 2019 में हुई थी। इसके बाद साल 2020 में एमसीआई से अनुमति लेकर 8 और मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए। हमारी सरकार में मेडिकल कॉलेज को बनाने के लिए एक समय सीमा तय की थी, जिसके अनुसार ही यह काम समय पर पूरा हो सका।

यूपी के हर जिले में होंगे मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल के दौरान यूपी में 32 नए मेडिकल कॉलेज बने या फिर उनका निर्माण चल रहा है। यह सभी निर्माण केंद्र सरकार की मदद से ही पूरा हो पाया है। केंद्र ने इनको स्वीकृत किए और हमने इनको बना दिया। सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि यूपी के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज हो, लेकिन 16 जिले ऐसे हैं जहां कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है। अब हमारा लक्ष्य इन जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाना है। आज में इसीलिए यहां आया हूं ताकि यहां सभी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकें।

Latest Videos

श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी जाएंगे सीएम
दरअसल, सीएम के आने की सूचना मिलते ही राम नगरी अयोध्या के चप्पे चप्पे की सफाई की जा रही है। खासकर उन जगहों को ज्यादा चमकाया गया है, जहां पर वह पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सीएम श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk