इन योजनाओं के निरीक्षण के लिए गोरखपुर आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानकारी मिलने के बाद अलर्ट मोड पर अधिकारी

Published : Apr 28, 2022, 11:11 AM IST
इन योजनाओं के निरीक्षण के लिए गोरखपुर आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानकारी मिलने के बाद अलर्ट मोड पर अधिकारी

सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। वह यहां पहुंचकर कई योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसी के साथ रात्रि विश्राम भी करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर अधिकारी एलर्ट हैं।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। वह यहां सहजनवां नगर पंचायत के बाग पिपरा में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसी के साथ वह जेल बाईपास रोड के निर्माण को लेकर भी जायजा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह यानी की शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनता दर्शन के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। 

देर रात जायजा लेने पहुंचे अधिकारी 
मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलने के साथ ही देर शाम से जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर जुटा हुआ है। जैसे ही अधिकारियों को सीएम के आने की सूचना मिली तो एडीएम प्रशासन, कार्यदायी संस्था, लोक निर्माण विभाग, उप श्रम आयुक्त अमित कुमार समेत अन्य अधिकारियों के द्वारा हैलीपैड समेत अन्य स्थलों का जायजा लिया गया। सीएम के आगमन को लेकर मुरारी इंटर कॉलेज में हैलीपैड का निर्माण किया गया है। देर रात अधिकारियों ने यहां भी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

अटल आवासीय विद्यालय के कार्य ने पकड़ी है रफ्तार
ज्ञात हो कि तकरीबन 64.08 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य सितंबर 22 तक पूरा करना है। इसको लेकर दी गई जानकारियों के अनुसार निर्माणकार्य लगभग 38 फीसदी पूरा कर लिया गया है। 

चाक-चौबंद की गई गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा 
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों हुए हमले के बाद गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे। आतंकियों के निशाने पर रहने की वजह से इसे पूरी तरह से बुलेटप्रूफ किया गया है। 

कानून का पाठ पढ़ाने पहुंचे इंस्पेक्टर को भाजपा नेता की चेतावनी, कहा- जागरण तो होकर रहेगा, ताकत हो तो रोक लेना

हाईकोर्ट में आशीष मिश्रा की जमानत मामले में आया नया मोड़, जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को किया केस से अलग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट
रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!