इन योजनाओं के निरीक्षण के लिए गोरखपुर आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानकारी मिलने के बाद अलर्ट मोड पर अधिकारी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। वह यहां पहुंचकर कई योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसी के साथ रात्रि विश्राम भी करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर अधिकारी एलर्ट हैं।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। वह यहां सहजनवां नगर पंचायत के बाग पिपरा में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसी के साथ वह जेल बाईपास रोड के निर्माण को लेकर भी जायजा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह यानी की शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनता दर्शन के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। 

देर रात जायजा लेने पहुंचे अधिकारी 
मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलने के साथ ही देर शाम से जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर जुटा हुआ है। जैसे ही अधिकारियों को सीएम के आने की सूचना मिली तो एडीएम प्रशासन, कार्यदायी संस्था, लोक निर्माण विभाग, उप श्रम आयुक्त अमित कुमार समेत अन्य अधिकारियों के द्वारा हैलीपैड समेत अन्य स्थलों का जायजा लिया गया। सीएम के आगमन को लेकर मुरारी इंटर कॉलेज में हैलीपैड का निर्माण किया गया है। देर रात अधिकारियों ने यहां भी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

Latest Videos

अटल आवासीय विद्यालय के कार्य ने पकड़ी है रफ्तार
ज्ञात हो कि तकरीबन 64.08 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य सितंबर 22 तक पूरा करना है। इसको लेकर दी गई जानकारियों के अनुसार निर्माणकार्य लगभग 38 फीसदी पूरा कर लिया गया है। 

चाक-चौबंद की गई गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा 
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों हुए हमले के बाद गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे। आतंकियों के निशाने पर रहने की वजह से इसे पूरी तरह से बुलेटप्रूफ किया गया है। 

कानून का पाठ पढ़ाने पहुंचे इंस्पेक्टर को भाजपा नेता की चेतावनी, कहा- जागरण तो होकर रहेगा, ताकत हो तो रोक लेना

हाईकोर्ट में आशीष मिश्रा की जमानत मामले में आया नया मोड़, जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को किया केस से अलग

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...