
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर पुष्पार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के लखनऊ के हजरतगंज में डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पार्पण और माला अर्पित की। इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्य स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, पूर्व मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थी।
समरस समाज का निर्माण ही सच्ची श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पार्पण कर कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने और वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्रविधान किए। आगे कहते है कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। सीएम योगी कहते है कि भेदभावरहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी डॉ अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भीमराव का समाज उत्थान में भूमिका के योगदान इन सभी को बताया।
श्रमिकों, महिलाओं के अधिकारों का किया समर्थन
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर उनको याद करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक बाबा साहेब ने सामाजिक भेद-भाव के विरुद्ध अभियान चलाकर श्रमिकों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया है। वो स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे। साल 1990 में उनको मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया।
बाबा साहब का देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ
तो वहीं बसपा अध्यक्ष मायावती ने अंबेडकर जयंती पर ट्वीट करते हुए कहा संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन। करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्गों तथा मेहनतकश समाज आदि के हित व कल्याण के प्रति उनके महान व ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ।
एटा में बड़े मियां की दरगाह पर लगाए गए लाल रंग के ध्वज, स्थानीय लोगों ने किया मंदिर होने का दावा
उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों का सफर हुआ महंगा, जानिए किन वजहों से परिवहन निगम ने बढ़ाया है किराया
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।