लखनऊ में अवैध निर्माण पर ताबड़तोड़ चल रहा सीएम योगी का बुलडोजर, बहराइच के गैंगस्टर अब्दुल का मकान किया ध्वस्त

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार वापसी करने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ एक्टिव मोड में है। राज्य की राजधानी में भी एक के बाद एक कई अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर ध्वस्तीकरण कर रहा है और इसका सिलसिला जारी है। बहराइच पुलिस की सूचना पर वहां के गैंगस्टर अब्दुल मुतीन का मकान भी ध्वस्त हो गया। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में दोबारा योगी आदित्यनाथ की वापसी के बाद से राज्य में ताबड़तोड़ अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण चल रहा है। योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद से कई शहरों के अवैध बिल्डिंगों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। यह सिलसिला अभी भी जारी है। बहराइच के गैंगेस्टर अब्दुल मतीन ने सआदतगंज में आपराधिक गतिविधियों के जरिए संपत्ति अर्जित की थी। अब्दुल मतीन ने भतीजे और पत्नी के नाम से मकान बनवाए थे। लखनऊ विकास प्रधिकरण ने बहराइच पुलिस की सूचना पर रविवार को मतीन के दोनों मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। 

बहराइच के सआदतगंज में दो अवैध निर्माण में हुई कार्रवाई
प्रवर्तन जोन के जोनल अधिकारी कमल जीत सिंह ने बताया कि सआदतगंज में दो अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई वसीम अहमद तथा मोहसिन अहमद द्वारा भूखंड संख्या 429/556, गुलाब नगर सआदतगंज में अवैध रूप से 75 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना सेटबैक छोड़े भवन का निर्माण किया गया था। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में वाद संख्या 145/2021 किया गया था। लेकिन वाद में पक्ष द्वारा निर्माण के संबंध में कोई अनुमति व स्वामित्व प्रमाण पत्र एवं प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र न प्रस्तुत किए जाने पर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को न्यायालय द्वारा ध्वस्त किए जाने का आदेश पारित किया गया था। वसीम अहमद तथा मोहसिन अहमद दोनों ही अब्दुल मतीन के भतीजे हैं, जिनके चाचा ने उनके नाम से संपत्ति ली थी।

Latest Videos

तो वहीं दूसरा मामला रुखसाना का है जो अब्दुल मतीन की पत्नी है। रुखसाना द्वारा भूखंड संख्या 429/938, गुलाब नगर सआदतगंज में प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए किए गए निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में वाद संख्या 144/2021 योजित किया गया था। लेकिन वाद में पक्ष द्वारा निर्माण के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र न प्रस्तुत किए जाने पर अवैध रूप से निर्मित निर्माण को विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्त किए जाने के आदेश दिए गए थे।

इन लोगों के सहयोग से ध्वस्तीकरण की हुई कार्रवाई
ध्वस्तीकरण आदेशों के अनुपालन को सुनिश्चित कराए जाने के लिए प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर व अरूण कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रवर्तन जोन-सात के प्रभारी कमल जीत सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता राजेश तोमर व संजय जिंदल, अंशु गर्ग, मोहन यादव, रवीन्द्र श्रीवास्तव, ब्रिजेन्द्र सिंह, अवर अभियंता संजय गुप्ता, भानु प्रकाश वर्मा, उदयवीर सिंह व जितेन्द्र कुमार द्वारा क्षेत्र की पुलिस व प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई की गई। बहराइच के गैंगेस्टर अब्दुल मतीन पर रुपईडीहा थाने में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो अभी भी जारी है।  

उत्तर प्रदेश के इन शहरों में खास सुविधाओं के साथ बनाए जाएंगे टेक्सटाइल पार्क, देखिए पूरी सूची

बुलंदशहर में हुई बैंक लूट करने वालों बदमाशों को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर पकड़ा, रुपये भी किए बरामद

परिवहन निगम अब यात्रियों की सुविधा पर दे रहा जोर, पुरानी बसों की स्थिति को सुधारने के लिए उठाएगा यह कदम

पंचायत प्रतिनिधि की मौत होने पर नहीं मिलेगी सहायता राशि, जानें नए नियम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News