कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की शहादत पर सख्त हुए सीएम योगी, DGP को दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में दुर्दांत हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ मुठभेड़ में सभी आठ पुलिसकर्मियों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने सूबे के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी से तत्काल मौके की रिपोर्ट तलब की है

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2020 3:56 AM IST / Updated: Jul 03 2020, 09:35 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में दुर्दांत हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ मुठभेड़ में सभी आठ पुलिसकर्मियों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने सूबे के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी से तत्काल मौके की रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस की एक दर्जन टीमें विकास दुबे व उसके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। 

सीएम योगी लगातार प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और अपर मुख्य सचिव (ग़ृह) अवनीश अवस्थी से संपर्क में हैं। सीएम का निर्देश मिलने के बाद फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश देने में पुलिस जुट गई है। वहीं, सीएम योगी ने कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 8 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्‍होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। 

पूरे जोन के जिलों की सीमाएं की गईं सील 
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि हत्या के प्रयास मामले में दबिश देने गई टीम पर घात लगाकर फायरिंग की गई। एक सीओ, 1 एसओ, 1 चौकी इंचार्ज, 5 सिपाही शहीद हुए हैं।  इसके अलावा 4 सिपाही घायल हैं, जिनमें एक गंभीर है। घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे जोन की सीमाएं सील की गईं हैं। आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी लगाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में एसटीएफ को भी लगाया गया है। लखनऊ से एक फॉरेंसिक की टीम व आईजी STF की अगुवाई में लखनऊ STF टीम भी रवाना की गई है। इलाके में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। 

Share this article
click me!