यूपी बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं,अपर मुख्य सचिव ने केंद्रों का किया निरीक्षण

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव ने गुरूवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान सेंटर्स का निरीक्षण किया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने गुरूवार से हाई स्कूल तथा इंटर की परीक्षाओं को प्रारंभ कर दिया है। बोर्ड की परीक्षा हमेशा की तरह अधिकारियों की कड़ी निगरानी में परीक्षा हो रही है। कोरोना महामारी के बाद हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा में पहले से भी ज्यादा तैयारियां की गई है ताकि एग्जाम को नकल विहीन बनाया जा सके। इसी कड़ी में कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ में परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी है तो वहीं अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला ने केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए फूल दिया। 

योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा के शुरू होने से पहले ही 10वीं और 12वीं के छात्रों को शुभकामनाएं दे दी थी। उन्होंने ट्विटर के जरिए बच्चों के लिए ट्वीट कर कहा कि प्यारे विद्यार्थियों, कल से यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आरम्भ हो रही हैं। सभी परीक्षार्थी पूर्ण एकाग्रता के साथ बिना किसी तनाव के परीक्षा में सम्मिलित हों। आपका परिश्रम अवश्य फलीभूत होगा व निश्चित ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Latest Videos

अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश
24 मार्च यानी गुरुवार से यूपी बोर्ड की परीक्षा का आगाज हो चुका है। जिसके बाद अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला से गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान सेंटर्स का निरीक्षण किया। राज्य की राजधानी लखनऊ में वह टीम के कई सेंटर्स पर गईं। शहर के जुबली इंटर कालेज में भी उन्होंने व्यस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को फूल देकर उनका हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने बोर्ड के सभी अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए निर्देश भी दिए।

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हैं कड़े इतंजाम
यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से दो पालियों में प्रारंभ हो गई है। इस बार की परीक्षा में 51,92,689 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से करीब दो साल बाद हो रही परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के साथ यूपी बोर्ड के कर्मियों की भी परीक्षा हो रही है। साल 2021 में कोविड संक्रमण की वजह से परीक्षाएं नहीं कराई गई थी और सभी परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया था। 

सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर व वेबकाङ्क्षस्टग के माध्यम से मानिटरिंग करने के लिए डीवीआर के साथ राउटर लगाए गए हैं। जिला मुख्यालयों के साथ ही राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। 12 अप्रैल तक होने वाली इस परीक्षाओं में नकल रोकने के कड़े इंतजाम भी है। साथ ही हर जिले में जिला प्रशासन की ओर से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति के साथ ही सचल दस्तों का गठन किया है। इसके अलावा शासन व प्रशासन के उच्च अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

यूपी बोर्ड की परीक्षा से पहले इंटर की छात्रा ने की खुदकुशी, मथुरा में यमुना नदी में कूदकर दी जान

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का हुआ आगाज, 8373 केंद्रों पर 51.92 लाख स्टूडेंट्स दे रहे एग्जाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result