BJP कार्यकर्ता ने सीएम योगी को दिया बेटी की शादी का न्यौता, फिर DM ने दिया वो संदेश कि भर आई आंखें

तकरीबन 25 सालों से बीजेपी में रहते हुए पार्टी के सेवा करने वाले पुराने कार्यकर्ता अखिलेश यादव की बेटी की शादी के लिए सीएम ने मदद भेजी है। अखिलेश यादव पार्टी के हर कार्यक्रम में मौजूद रहते हुए पूरी जिम्मेदारी से अपना काम करते हैं

गोरखपुर(Uttar Pradesh ).  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता अखिलेश यादव की बेटी की शादी के लिए मदद भेजी है। अखिलेश यादव गोरखपुर बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं और सीएम योगी उन्हें अच्छे से जानते भी हैं। अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले गोरखपुर गए सीएम से मिलाकर बेटी की शादी का कार्ड दिया था और आने का आग्रह किया था। सीएम ने अखिलेश का आमंत्रण लेते हुए बेटी की शादी में आने की बात कही थी।

बता दें कि तकरीबन 25 सालों से बीजेपी में रहते हुए पार्टी के सेवा करने वाले पुराने कार्यकर्ता अखिलेश यादव की बेटी की शादी के लिए सीएम ने मदद भेजी है। अखिलेश यादव पार्टी के हर कार्यक्रम में मौजूद रहते हुए पूरी जिम्मेदारी से अपना काम करते हैं। वह सीएम योगी से भी अच्छे से परिचित हैं। पिछले दिनों सीएम योगी जब गोरखपुर में थे तब अखिलेश यादव ने सीएम योगी से  मुलाक़ात की थी। इस दौरान उन्होंने सीएम को अपनी बेटी अंजली की 17 मई को होने वाली शादी का न्यौता दिया था। सीएम ने उसे स्वीकार करते हुए जरूर आने की बात कही थी। 

Latest Videos

डीएम ऑफिस से आया मैसेज तो भर आई आंखें 
सोमवार को गोरखपुर के डीएम आफिस से अखिलेश के पास संदेश आया। संदेश की जानकारी होते ही अखिलेश यादव की आँखें भर आई। दरअसल सीएम ने अखिलेश की बेटी की शादी के लिए 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता करवाई थी। निर्धन योजना के तहत यह चेक उन्हें विधायक विपिन सिंह मुहैया कराएंगे। सीएम की दरियादिली से अखिलेश और उसका परिवार गदगद है। 

आर्थिक रूप से काफी कमजोर है अखिलेश  
बीजेपी कार्यकर्ता अखिलेश यादव आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। दरअसल वह खेती किसानी से ही परिवार का खर्च चलाते हैं। लेकिन पार्टी के प्रति उनका पूरा समर्पण रहता है। 25 सालों से पार्टी में रहते हुए उन्होंने पार्टी के लिए काफी जिम्मेदारियां संभाली है। वह सीएम के गोरखपुर सांसद रहने के दौरान भी चुनाव आदि में जी तोड़ मेहनत करते थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल