CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए CM योगी, इन बातों को किया याद

Published : Dec 10, 2021, 02:55 PM ISTUpdated : Dec 10, 2021, 03:18 PM IST
CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए CM योगी, इन बातों को किया याद

सार

 सीएम ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के साथ एक दूरदर्शी सैन्य अधिकारी भी थे। आपने देखा होगा, 7 दिसंबर को उन्होंने जो अपना अंतिम वक्तव्य दिया था, वो एक दूरदर्शी व्यक्ति की सोच को स्पष्ट प्रदर्शित करता है। जिसमें उन्होंने इस बात को कहा था कि हमें भविष्य की उन चिंताओं पर जरूर विचार करना चाहिए और उसके लिए तैयार रहना होगा, जो जैविक युद्ध के रूप में मानवता के सामने संकट खड़ा कर सकता है। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 10 दिसंबर को गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन में, हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी और सैन्य कर्मियों के प्रति 'विनम्र श्रद्धांजलि' अर्पित की।

इस दौरान सीएम ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के साथ एक दूरदर्शी सैन्य अधिकारी भी थे। आपने देखा होगा, 7 दिसंबर को उन्होंने जो अपना अंतिम वक्तव्य दिया था, वो एक दूरदर्शी व्यक्ति की सोच को स्पष्ट प्रदर्शित करता है। जिसमें उन्होंने इस बात को कहा था कि हमें भविष्य की उन चिंताओं पर जरूर विचार करना चाहिए और उसके लिए तैयार रहना होगा, जो जैविक युद्ध के रूप में मानवता के सामने संकट खड़ा कर सकता है। 

हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच कर रहा तीनों सेना का एक दल मानवीय गलती समेत सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रहा है। बुधवार को हुई इस घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। सीवीआर से जहां पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत का पता चलेगा, वहीं एफडीआर से हेलिकॉप्टर की ऊंचाई, गति और अन्य तकनीकी आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे।

संसद में एक बयान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तीनों सेनाओं के एक दल को दुर्घटना की जांच का आदेश दिया गया है। इस दल का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह करेंगे, जो कि एक हेलिकॉप्टर पायलट हैं और भारतीय वायु सेना में रहते हुए कई दुर्घटनाओं की जांच कर चुके हैं।

पेपर कटिंग से CDS बिपिन रावत को दी खास तरह से श्रद्धांजलि

हेलीकॉप्‍टर क्रैश होना साजिश या हादसा? केशव मौर्य ने कही बड़ी बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल