CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए CM योगी, इन बातों को किया याद

 सीएम ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के साथ एक दूरदर्शी सैन्य अधिकारी भी थे। आपने देखा होगा, 7 दिसंबर को उन्होंने जो अपना अंतिम वक्तव्य दिया था, वो एक दूरदर्शी व्यक्ति की सोच को स्पष्ट प्रदर्शित करता है। जिसमें उन्होंने इस बात को कहा था कि हमें भविष्य की उन चिंताओं पर जरूर विचार करना चाहिए और उसके लिए तैयार रहना होगा, जो जैविक युद्ध के रूप में मानवता के सामने संकट खड़ा कर सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2021 9:25 AM IST / Updated: Dec 10 2021, 03:18 PM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 10 दिसंबर को गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन में, हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी और सैन्य कर्मियों के प्रति 'विनम्र श्रद्धांजलि' अर्पित की।

इस दौरान सीएम ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के साथ एक दूरदर्शी सैन्य अधिकारी भी थे। आपने देखा होगा, 7 दिसंबर को उन्होंने जो अपना अंतिम वक्तव्य दिया था, वो एक दूरदर्शी व्यक्ति की सोच को स्पष्ट प्रदर्शित करता है। जिसमें उन्होंने इस बात को कहा था कि हमें भविष्य की उन चिंताओं पर जरूर विचार करना चाहिए और उसके लिए तैयार रहना होगा, जो जैविक युद्ध के रूप में मानवता के सामने संकट खड़ा कर सकता है। 

Latest Videos

हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच कर रहा तीनों सेना का एक दल मानवीय गलती समेत सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रहा है। बुधवार को हुई इस घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। सीवीआर से जहां पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत का पता चलेगा, वहीं एफडीआर से हेलिकॉप्टर की ऊंचाई, गति और अन्य तकनीकी आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे।

संसद में एक बयान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तीनों सेनाओं के एक दल को दुर्घटना की जांच का आदेश दिया गया है। इस दल का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह करेंगे, जो कि एक हेलिकॉप्टर पायलट हैं और भारतीय वायु सेना में रहते हुए कई दुर्घटनाओं की जांच कर चुके हैं।

पेपर कटिंग से CDS बिपिन रावत को दी खास तरह से श्रद्धांजलि

हेलीकॉप्‍टर क्रैश होना साजिश या हादसा? केशव मौर्य ने कही बड़ी बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh