सीएम योगी ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, मौन मार्च कर विभाजन की त्रासदी को किया याद

Published : Aug 15, 2022, 12:37 PM ISTUpdated : Aug 15, 2022, 02:17 PM IST
सीएम योगी ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, मौन मार्च कर विभाजन की त्रासदी को किया याद

सार

आजादी के अवसर पर सीएम योगी ने मौन मार्च के जरिए विभाजन की त्रासदी को याद किया। सीएम ने कहा कि हम यूपी की अर्थव्यवस्था को 4 गुना बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने राजधानी लखनऊ में विधान-भवन पर ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

लखनऊ: आज पूरा देश भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव में जहां पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में विधानसभा पहुंच कर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद थे। सोमवार सुबह 8 बज कर 55 मिनट पर सभी चौराहों पर सायरन बजने लगा। जिसके बाद सीएम योगी ने विधान-भवन पर ध्वजारोहण कर सभी देशवासियों को आजादी के 75 वर्ण पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी। 

सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण
इस मौके पर सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। यह एक ऐतिहासिक दिन है और आज पूरा देश इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। हमें आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आत्म-अवलोकन करना चाहिए। आगामी 25 वर्षों के अमृत काल में भारत के निर्माण का अवसर भी मिल रहा है। देश आजादी के 75 वर्णों का साक्षी बना है। इस दौरान देश के लिए बलिदान हुए उन तमाम सपूतों को नमन है। जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। इस दौरान सीएम योगी ने महात्मा गांधी को भी याद किया।

विकास के मार्ग पर अग्रसर है प्रदेश सरकार
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास और सबके विश्वास के नारे के अनुरूप प्रदेश सरकार विकास के मार्ग पर अग्रसर है। लोगों ने अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाकर 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाया है। भारत के 130 करोड़ की जनता आज अपने आन,बान और शान के साथ जुड़ी है और आजादी का महोत्सव मना रही है। सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने देश और देश के संसदीय लोकतंत्र पर गर्व करना चाहिए। इस दौरान सीएम योगी ने कला और संस्कृति के क्षेत्र में खास योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर राजधानी लखनऊ में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

विभाजन की त्रासदी को स्मरण किया
इस दौरान सीएम योगी ने मौन मार्च के जरिए विभाजन की त्रासदी को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय पूरे देश की जनता ने पीएम मोदी का साथ दिया और उत्तर प्रदेश की जनता ने इस मुस्किल दौर में हमारा साथ दिया। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि आज परमात्मा भी हमें अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। हर बार जब हम सभी राष्ट्रीय पर्व मनाते थे तो उस समय या तो बहुत गर्मी हो रही होती थी या तो बारिश, लेकिन इस बार मौसम सुहावना है। 

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों पर यूपी पुलिस की कड़ी नजर, भूलकर भी न करें ये गलती
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर