काशी में सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक,पोर्टल पर आ रहीं शिकायतों के निस्तारण को लेकर अफसरों को दिए सख्त निर्देश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का तुरंत निस्तारण जरूरी है। जिसमें किसी भी प्रकार की लापारवाही नही होनी चाहिए।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनने के बाद पहली बार वाराणसी के दौरे में सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम पहुंच गए थे। वहां पहुंचकर उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन के साथ-साथ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस बैठक में सीएम योगी ने राज्य में विकास कार्य और कानून व्यवस्था की को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए है। योगी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का तुरंत निस्तारण जरूरी है। इसमें किसी भी प्रकार का टाल मटोल बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

पोर्टल पर अधिकारी समस्या का दिखाते निस्तारण
वाराणसी के सर्किट हाउस में हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर अनेक शिकायतों को देखने से यह लगता है कि अधिकारी उसका निस्तारण करने के बजाय केवल टालते है। यानी अधिकारियों को उनका निस्तारण करने का रास्ता नहीं पता तो केवल एक-दूसरे पर निस्तारण की प्रक्रिया पर टाल मटोल करते रहते हैं। इतनी ही नहीं प्रार्थना पत्रों के निस्तारण को देखने से यह भी समझ आता है कि संबंधित समयस्याओं का निस्तारण नहीं होता है लेकिन पोर्टल पर अधिकारी उसको निस्तारण दिखा देते है। और इस तरह की लापरवाही अब किसी भी प्रकार से बर्दाशत नहीं की जाएगी।

Latest Videos

सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचे अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों को अपनी छवि सुधारने की नसीहत भी दी है। उन्होंने कहा कि जनता के साथ पुलिस थानों में कुशल व्यवहार करें। थानों में दलालों की कोई भूमिका नहीं चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस थाना, तहसील, विकासखंड, नगर निगम सभी अपने व्यवहार में सुधार लाएं और आम जनता के सामने छवि सुधारें। योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो अपनी छवि को अवश्य सुधारें। अक्सर यह देखने को मिलता है कि किसी भी घटना के बाद अधिकारी समय से नहीं पहुंच पाते। जिसकी वजह से शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल होती है। कोई भी सूचना मिलते ही अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और सही जानकारी मीडिया को दे। सायं काल एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फूट पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने और मिशन शक्ति कार्यक्रम को केवल एंटी रोमियो तक सीमित न रखते हुए इस पर वृहद कार्रवाई का निर्देश भी दिया है।

अधिकारियों ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट
इस समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों से जिले में चलने वाले विकास कार्यों से उन परियोजनाओं की रिपोर्ट भी मांगी जो अभी तक पूरी हो चुकी हैं। और जो बची हुई है उनका लोकर्पण कराया जा सके। जिसके बाद अधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भी सौंपी। सीएम योगी ने कहा कि बड़ी परियोजनाओं में समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जबकि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से विकास कार्यों का प्रेजेंटेशन भी दिया गया। इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विकास कार्यों और एडीजी जोन एवं पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अपराध नियंत्रण से संबंधित प्रगति का विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया।

बाबा विश्वनाथ और कालभैरव से की मंगल की कामना
सीएम में दोबारा वापसी करने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ शनिवार को काशी बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे। यहां पर उन्होंने बाबा विश्वनाथ की पूजन कर प्रदेश के विकास, कल्याण और मंगल की कामना की। बाबा का दर्शन पूजन करने के बाद सीएम ललिता घाट स्थित नेपाली मंदिर भी पहुंचे और नेपाल के सीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। नेपाली मंदिर में सीएम योगी ने पशुपतिनाथ की भी पूजा की। नेपाली मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री ने नेपाली वृद्ध आश्रम में रह रही वृद्ध माताओं से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना। इसके पूर्व सीएम ने काशी के कोतवाल का दर्शन पूजन किया। 

Inside Story: इन देवियों के दर्शन के लिए उमड़ती है भक्तों की भीड़, पीलीभीत में स्थापित मंदिरों की पूरी कहानी

Inside Story: कानपुर के बारहदेवी मंदिर का 17 सौ वर्ष पुराना है इतिहास, दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!