मुरादाबाद में यूपी बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों से मिले सीएम योगी, कही बड़ी बात

Published : Jun 21, 2022, 05:51 PM ISTUpdated : Jun 21, 2022, 05:53 PM IST
मुरादाबाद में यूपी बोर्ड के मेधावी  विद्यार्थियों से मिले सीएम योगी, कही बड़ी बात

सार

मुरादाबाद में सीएम योगी ने यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्रों से भेंट की है और बच्चों से उनके आगे के भविष्य के बारे में भी जानकारी ली है।

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में सीएम योगी ने यूपी बोर्ड में अच्छे नंबर लाने वाले मेधावी छात्रों से मुलाकात की और उनसे बात भी की है। सीएम योगी ने उनके भविष्य में क्या करने को लेकर भी छात्रों से पूछा है।

सीएम योगी ने छात्राओं से की बात
सीएम योगी ने यूपी बोर्ड में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों से मुरादाबाद में बातचीत की है और उनसे उनके करियर के बारे में पूछा है। योगी ने उनसे उनके स्कूल जाने को लेकर भी बात की है, फिर सीएम योगी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर जनपद में अगर कोई बच्चा आईआईटी या और भी किसी कोर्स की तैयारी करना चाहते है, तो उसके लिए सरकार उनके साथ खड़ी है और उनको हर संभव प्रयास करने की कोशिश भी करेगी।

 राजनीति में जब स्वार्थी लोग आयेंगें तो समाज कमज़ोर होगा-सीएम योगी 
सीएम योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब देश में कमज़ोर लोग आयेंगे या परिवारवाद करने वाले लोग आयेंगे तो देश कमज़ोर होगा। हम लोगों को ऐसे लोगों को नहीं लाना है। हमें देश के बारे में सोचना है। अगर हमारा देश कमजोर होगा तो हमारा वजूद कमजोर होगा और सबका संकल्प होना चाहिए कि देश को कमजोर नहीं होने देंगे। सभी पंचायतों को फाईबर के साथ जोड़ने की कोशिश हो रही है। 

स्मार्ट क्लास को दे रहे बढ़ावा- योगी
सीएम योगी ने कहा कि हम लोग स्मार्ट क्लास बनाने की पूरी कोशिश जारी है। ताकि कोई भी टीचर कहीं भी बैठ कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें और इससे बच्चों को भी काफी लाभ होगा। इसी कड़ी में योगा दिवस को लेकर भी सीएम योगी ने बच्चों से कहा कि वो नियमित योगा करें जिससे वो स्वस्थ रहेंगे और निरोगी होंगे।

यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर सीएम योगी ने किया था ट्वीट
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजन को हार्दिक बधाई. यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है। मां शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।''

UP Board 12 result 2022: फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप, जानिए कितने मिले नम्बर

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने में आ रही है दिक्कत तो इन अन्य तरीकों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल, तुरंत दिखेगा परिणाम

Up board 10 result 2022: यूपी बोर्ड टॉपर्स को मिल सकता है बड़ा इनाम, जानिए क्या रहेगा इस बार अलग

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!