
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद से दास्तां सुनने के बाद सनी देयोल की फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' याद आ जाती है। जिसमें सनी देयोल अमीषा पटेल से प्यार करने लगते है और शादी कर लेते है बाद में पता चलता है कि वो पाकिस्तान की है। अब अपने यूपी में एक प्रेमी अपने प्यार को पाने के लिए सारी हदें और सरहदे दोनों पार गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला यूपी के फर्रुखाबाद का है। 23 साल के ज़रदोजी कारीगर मोहम्मद जमाल को फेसबुक पर एक लड़की से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो लड़की ने बताया कि वो पाकिस्तान से है। इसके बाद मोहम्मद जमाल ने तय किया कि वो अपने प्यार को पाने के लिए सरहद पार जाएगा। इसी पर अजय दोवगन की एक फिल्म का बहुत मशहूर गाना है, 'धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है, हद से गुज़र जाना है।' कुछ ऐसा ही मोहम्मद जमाल ने किया और वो इस महीने की शुरूआत में पाकिस्तान चला गया। वहां उसने अपनी माशूका इरम से 17 जून को निकाह कर लिया है।
इस मसले पर क्या बोले जमाल के पिता
जमाल के पिता अलीमुद्दीन के मुताबिक पूरा परिवार बेटे और बहू के स्वागत का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। अलीमुद्दीन के मुताबिक बेटे-बहू के लौटने पर वो बड़ी दावत का आयोजन करेंगे। फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने कपल को हरसंभव मदद का भरोसा जताया है। अधिकारियों के मुताबिक लड़की को एक साल के लिए अस्थाई वीजा मिलेगा जो तीन साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान पाकिस्तानी लड़की स्पेशल मैरेज एक्ट के तहत भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकती है।
इस तरह की और भी खबरे आती है सामने
बता दें कि यूपी से इस तरह की खबरे सामने आती रहती है। जहां पर सोशल साइट्स पर लड़का-लड़की को प्यार होता है। लेकिन इस वाक्या के बाद तो वो कहते है ना की रील लाइफ और रियल लाइफ में फर्क है पर इसको देख के तो ऐसा नहीं लगता है। इस कपल को लेकर आगे के सारे फैसले सरकार के ऊपर डिपेंड है।
'अग्निपथ' योजना: हिंसा में शामिल 475 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, 'नहीं दिखा बंद का कोई असर'
जनता दर्शन में पहुंचे युवकों ने सीएम योगी से अग्निपथ स्कीम पर डारेक्ट पूछा सवाल, मिला दिलचस्प जवाब
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।