डेढ़ महीने में 50 से ज्यादा वाहनों पर किया हाथ साफ, पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गिरोह ने किया बड़ा खुलासा

नोएडा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इन बदमाशों ने सिर्फ डेढ़ महीने में 50 से अधिक वाहनों पर हाथ साफ किया। इतने समय के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े है। इतना ही नहीं पुलिस को इनके पास से गांजा भी बरामद हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2022 11:22 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में वापसी के बाद से यूपी पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से हाईटेक होती जा रही है। वैसे-वैसे राज्य में बीते दिनों में वाहन चोरी जैसी कई घटनाओं पर नकेल कसती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। उनके पास से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से चोरी की हुई दो कारें, 12 मोटरसाइकिल और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग एनसीआर से वाहन चोरी करने के बाद बुलंदशहर के जहांगीराबाद में वाहनों को काटते और उनके पुर्जों को देश के विभिन्न जगहों पर बेच देते हैं। 

ईद से अब तक 50 से अधिक वाहन की चोरी
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के नवमुद्दीन, तनवीर, शाह आलम, रिजवान तथा मोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने आगे बताया कि इनका एक साथी अभी फरार है। डीसीपी ने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की गई दो कारें, 12 मोटरसाइकिल, 74 टायर (रिम के बगैर), 37 टायर (रिम लगे हुए), 11 सीएनजी गैस सिलेंडर आदि बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि बदमाशों ने ईद से अब तक 50 से ज्यादा वाहन चोरी की है और एनसीआर से 200 से ज्यादा वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

मोटरसाइकिल के साथ गांजा भी किया बरामद
वहीं, पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, चोरी के दो मोबाइल फोन तथा एक किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बिसरख के थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह एक सूचना के आधार पर पुलिस ने संजय तथा पंकज नामक दो चोरों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन तथा एक किलोग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी वाहन चोरी एवं मादक पदार्थ बेचने के अपराध में शामिल थे। 

बीच सड़क युवतियों के हत्थे चढ़ा छेड़छाड़ करने वाले युवक, जमकर हुई पिटाई का वायरल हुआ वीडियो

मुज़फ्फरनगर में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में वंदे मातरम का हुआ अपमान, मुस्लिम महिला ने की ऐसी हरकत

कन्नौज: परिवार ने साथ बैठकर खाया खाना, अचानक हालत बिगड़ते ही 2 वर्षीय मासूम समेत तीन लोगों की हुई मौत

Share this article
click me!