सीएम योगी ने कहा- कोरोना के समय एकजुटता दिखाने की जगह 'सेल्फ-क्वारंटाइन' था विपक्ष

सीएम ने कहा- आज पूरी दुनिया सदी की सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रही है। हम सभी अपने प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं, जिन्होंने न केवल कोरोना को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। महामारी के दौरान खुद को "सेल्फ-क्वारंटाइन" करने के लिए विपक्ष की आलोचना करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे कठिन समय में, कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने एकजुटता में आगे आने के बजाय जनता को अपने भाग्य और सरकार पर छोड़ दिया था।

इसे भी पढ़ें-  योगी आदित्यनाथ ने कहा- विपक्ष के पास मुद्दा नहीं, संसद में हंगामा करना उनकी आदत

Latest Videos

आज पूरी दुनिया सदी की सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रही है। हम सभी अपने प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं, जिन्होंने न केवल कोरोना को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया, बल्कि गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग का ख्याल भी रखा। इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। नड्डा आज से दो दिनों के यूपी दौरे पर हैं। सीएम योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि चाहे अनाज का वितरण हो या सभी को भोजन उपलब्ध कराने की बात हो, सरकार ने सब कुछ सफलतापूर्वक किया। 

जनधन खातों में पेंशन समेत अन्य राशि उपलब्ध कराई गई। 80 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। पहली और दूसरी लहर के दौरान सभी गरीबों को मुफ्त अनाज बांटने का काम किया गया। उत्तर प्रदेश में टीकाकरण की गति को लेकर सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के 9 महीने के भीतर सभी को टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया गया। राज्य ने अब तक 5.33 करोड़ टीके लगाए हैं, जिनमें से 2.28 करोड़ से अधिक टीके 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दिए गए हैं।

सीएम योगी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी कार्य योजना बनाकर विकास की नई छवि बनाएं। आपको दी गई जिम्मेदारी सिर्फ एक पद नहीं है, बल्कि आपकी आगे की प्रगति भी इस पर निर्भर करेगी। सभी को पूरी ईमानदारी और ईमानदारी से काम करना चाहिए। कार्यकर्ताओं की मेहनत और मेहनत का ही नतीजा है कि हम पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में जीते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों और प्रखंड प्रमुख के बीच उत्कृष्ट समन्वय होना चाहिए। आप सभी को 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' की भावना की धुरी बनना होगा। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें सतर्क रहना होगा। संबंधित क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन के अभियान पर ध्यान देना होगा। हम अपनी पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत कैसे बना सकते हैं, इस पर काम करना होगा। टीम वर्क से हम अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, जेपी नड्डा ने महामारी को रोकने और राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की भी सराहना की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts