वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर हो रही अवैध वसूली पर सख्त हुए सीएम योगी, विभागीय अफसरों को दिए कडे़ निर्देश

Published : Apr 12, 2022, 02:50 PM ISTUpdated : Apr 12, 2022, 03:16 PM IST
वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर हो रही अवैध वसूली पर सख्त हुए सीएम योगी, विभागीय अफसरों को दिए कडे़ निर्देश

सार

यूपी में वैक्सीन की बूस्टर डोज लग रही है जिसे लेकर निजी केंद्रों में जमकर अवैध वसूली हो रही है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अफसरों को कड़े निर्देश दिए है कि ऐसे केंद्रों में नजर रखी जाए ताकि नियत शुल्क से अधिक की वसूली न हो। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा वापसी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ ऐतिहासिक जीत हासिल की है। साथ ही दूसरी बार सत्ता में वापसी कर योगी सरकार पहले कार्यकाल से ज्यादा तेजी के साथ काम कर रहे है। सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते रहते है। मंगलवार को सीएम योगी ने कोविड प्रबंधन हेतु गठित टीम को निर्देशित किया है कि राज्य में कोरोना की स्थित बेहतर है तो यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड की बोस्टर डोज जिन निजी केंद्रों में लग रही है उनमें कहीं भी नियत शुल्क से अधिक की वसूली न हो। सीएम योगी ने राज्य में कोरोना के नियत्रंण को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। 

700 निजी टीकाकरण केंद्रों पर लगाए जा रहे बूस्टर डोज
सीएम योगी कहते है कि 30 करोड़ 51 लाख से अधिक कोविड टीके की डोज लगाने और 10 करोड़ 93 लाख से अधिक सैम्पल की जांच करने वाला एकमात्र राज्य उत्तर प्रदेश है। 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 289 कोविड मरीज उपचाराधीन हैं। अन्य राज्यों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश की स्थिति बहुत संतोषप्रद है। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को टीका लग चुका है। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रदेश में लगभग 700 निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं। सभी पात्र जन बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी नियत शुल्क से अधिक की वसूली न हो।

दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में बरती जाए सतर्कता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है कि 85 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 15-17 आयु वर्ग के लगभग 93 प्रतिशत किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों में से 25 लाख बच्चों को टीकाकवर मिल चुका है। इसे सतत जारी रखा जाए। 12-14 आयु वर्ग का टीकाकरण तेज किया जाए। विगत 24 घंटों में 90 हजार 250 कोरोना टेस्ट किए गए। जिसमें मात्र 37 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए। इसी अवधि में 36 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। नोएडा-गाजियाबाद में  25 नए केस मिले हैं, ऐसे में दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। इतना ही नहीं सीएम योगी ने सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए साथ ही अधिकारियों को आदेश भी दिया गया है।

 

बिजली दरें बढ़ाने के लिए कंपनियों को यूपी सरकार के रुख का इंतजार, नियामक आयोग को नहीं सौंपा टैरिफ प्रस्ताव

मेरठ स्टेशन में देर रात ट्रेन के नीचे आया क्राइम ब्रांच दरोगा, आत्महत्या या हादसा के बीच उलझी है गुत्थी

सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, यौन शोषण के आरोपी डीएसपी नवनीत कुमार को पुलिस सेवा से किया बर्खास्त

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!