दूसरे राज्यों में बढ़े कोरोना मामलों पर CM योगी हुए सख्त, सीमावर्ती जिलों में खास सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

दूसरे राज्यों और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्ती बरते हुए नजर आए। बुधवार को सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है कि इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 13, 2022 7:33 AM IST / Updated: Apr 13 2022, 01:08 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सत्ता दोबारा संभाल रहे योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही राज्य के कार्यों को लेकर योजनाएं बनाने में लगे हुए है। आए दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक कर कार्ययोजनाओं का जायजा लेते है। साथ ही उनमें अपने सुझावों को शामिल कर उसको पूर्ण रूप से मैदान में उतारते है। सीएम योगी ने बुधवार को कोविड प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 की बैठक में अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की। दूसरे राज्यों में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए है कि सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए। 

वर्तमान में कुल कोरोना के 307 एक्टिव केस
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों में बढ़ रहे कोविड मामलों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सीमावर्ती इलाकों पर सतर्कता बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को कोविड से बचाव के लिए निर्देश दिए है कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति आशातीत सफलता देने वाली रही है इसलिए इसे सख्ती के साथ बढ़ाया जाए। बता दें कि पिछले 24 घंटों में 01 लाख 24 हजार 673 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 55 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। वर्तमान में कुल 307 एक्टिव केस है। इसी अवधि में 37 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। सीएम योगी ने कहा कि यह संकेत अच्छे है लेकिन सतर्कता और सावधानी बनाए रखी जाए। 

Latest Videos

टीककारण उपलब्ध कराने का अभियान सफलतापूर्वक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि प्रदेशवासियों को कोविड टीकाकवर उपलब्ध कराने का हमारा महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। 30 करोड़ 56 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही अब तक 103.65 प्रतिशत से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 85.63 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 12-14 और 15-17 आयु वर्ग के टीकाकरण की प्रगति संतोषप्रद है। इसे और तेज किया जाए। 

18 से ऊपर आयु के लोगों को बूस्टर डोज का कार्य प्रारंभ
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 18 से ऊपर आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। 700 निजी टीकाकरण केंद्र पर बूस्टर डोज लगवाया जा सकता है। इन टीकाकरण केंद्रों और बूस्टर डोज की महत्ता के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहे। उन्होंने कोरोना के मरीजों की संख्या को बढ़ता देख अफसरों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए है। सीमावर्ती कुछ राज्यों में कोविड के केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में सीमावर्ती जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाए। 

मानकों को पूरा न करने वाले और नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर कसा जाए शिकंजा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया