आपातकाल की 45वीं बरसी पर CM योगी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- ये भारत के इतिहास का सबसे काला दिन

देश में आपातकाल लागू करने की 45वीं बरसी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है।  उन्होंने आज के दिन को भारतीय इतिहास का सबसे काला दिन बताया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 9:00 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh). भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में 25 जून 1975 को काली तारीख के रूप में याद किया जाता है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर 25 जून 1975 को ही तत्कालीन राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद ने देश में इमरजेंसी यानी आपातकाल का ऐलान किया था।  देश में आपातकाल लागू करने की 45वीं बरसी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है।  उन्होंने आज के दिन को भारतीय इतिहास का सबसे काला दिन बताया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भारत के इतिहास का सबसे काला दिन है। एक परिवार की राजनीतिक लिप्सा ने 1975 में आज के दिन ही लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट, 'आपातकाल' थोप कर मां भारती को बेड़ियों में जकड़ दिया था। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन महामानवों को नमन, जिनके बलिदान ने लोकतंत्र की पुनः प्राणप्रतिष्ठा कर मां भारती को गौरव भूषित किया।

Latest Videos

45 साल पहले आज ही के दिन लगी थी इमरजेंसी 
आपको बता दें कि देश के इतिहास में 25 जून की तारीख इस विवादास्पद फैसले के लिए हमेशा याद की जाती है। आपातकाल के दौरान इंदिरा सरकार का विरोध करने वाले नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। इमरजेंसी को स्‍वतंत्र भारत का सबसे विवादास्‍पद और गैर लोकत्रांतिक फैसला माना जाता है।  इंदिरा गांधी को इसकी कीमत चुकानी पड़ी थी। कांग्रेस पार्टी को इमरजेंसी के बाद हुए लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri