जिन्ना और पाकिस्तान का नाम लेकर अखिलेश पर बरसे योगी, कहा- " नस-नस में तमंचावाद दौड़ रहा"

Published : Jan 25, 2022, 11:38 AM ISTUpdated : Jan 25, 2022, 12:43 PM IST
जिन्ना और पाकिस्तान का नाम लेकर अखिलेश पर बरसे योगी, कहा- " नस-नस में तमंचावाद दौड़ रहा"

सार

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का पलटवार जारी है। हाल ही में योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव के जिन्ना और पाकिस्तान वाले बयान को लेकर उनपर बरसे है। उनके इस बयान को लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा, नस-नस में तमंचावाद दौड़ रहा है। 

लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर सभी नेता अपने विपक्षी पार्टियों पर लगातार हमला बोल रहे है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर कड़ा प्रहार किया है। अखिलेश के जिन्ना और पाकिस्तान वाले बयान को लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा- " जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है।"

दरअसल एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव से पूछा कि देश का बड़ा शत्रु किसको मानते है , चीन को या पाकिस्तान को ? तो इसके जबाब में अखिलेश यादव ने कहा कि चीन भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है,पाकिस्तान से हमारी राजनैतिक दुश्मनी है। भारतीय जनता पार्टी राजनैतिक दुश्मनी को दुश्मनी में बदल कर चुनाव में भारत पाकिस्तान, हिन्दू मुसलमान करना चाहती है। 

बता दे कि अखिलेश यादव द्वारा दिए गए इस बयान से अब तक जिन्ना वाले बयान पर सपा अध्यक्ष को घेर रही बीजेपी ने अब उन्हें पाकिस्तान प्रेमी बताने में जुट गई है। दरअसल बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश पर जोरदार पलटवार किया और कहा कि याकूब मेनन फांसी चढ़ गया नहीं तो अखिलश उसे भी टिकट देते वह कसाब को स्टार प्रचारक बना लेते। एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है। वहीं अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान हिन्दुस्तान का असली दुश्मन नहीं है। अखिलेश यादव का कहना कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते और BJP केवल वोट की राजनीति की वजह से पाकिस्तान को दुश्मन मानती है। दुखद, चिंताजनक और शर्मनाक। तुरंत अखिलेश यादव को इस पर माफी मांगनी चाहिए।

SP के किले को भेदने की तैयारियों में रिटायर्ड IPS असीम अरूण, दो दशक से सपा कर रही है राज

सपा ने भाजपा पर कैराना में कोरोना नियम तोड़ने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल