12 दिसम्बर को CM योगी करेंगे राशन वितरण महाअभियान की शुरुआत, जान‍िए क‍िसको मिलेगा दोगुना फ्री राशन

यूपी के सभी जिलों में 12 दिसम्बर से राशन वितरण के महाअभियान की शुरुआत होगी। देश के सबसे बड़े इस महावितरण अभियान की शुरुआत  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को  सरकार की इस योजना का सीधा लाभ  मिलेगा। गरीबों, मजदूरों और किसानों का साथ  देने के लिए इस अभियान शुरूआत हो रही है। साथ ही इस अभियान की निगरानी अधिकारियों के साथ सांसद और विधायक भी करेंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) अनाज के साथ ही राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holder) को नमक और चना के एक-एक किलोग्राम के साथ ही  एक लीटर तेल के पैकेट भी फ्री (Free) देगी। पैकेट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister Narendra Modi) एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की फोटो भी प्रकाशित है। आपतो बता दें इन तीनों खाद्य समानों की कुछ मात्रा की आपूर्ति हो चुकी है। राज्य सरकार इस अभियान के तहत 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को मार्च तक दोगुना मुफ्त राशन देगी। 

महीने में दो बार गेहूं व चावल मुफ्त दे रही सरकार
आपको बता दें कोरोना (Covid-19) महामारी में शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Garib Kalyan Anna Yojana) नवंबर में खत्म हो रही थी। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी। इसके बाद से यूपी के पात्र राशन कार्ड धारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है। तभी केंद्र ने भी अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया है। योगी सरकार राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं व चावल मुफ्त दे रही है। राशन दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जा रहा है। 80 हजार कोटेदारों के माध्यम से राशन वितरण अभियान को हर गरीब तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

Latest Videos

15 करोड़ गरीब व वंचित वर्ग के लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन का दोहरा लाभ
उत्तर प्रदेश में अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) के अंतर्गत अनुमानित लाभार्थियों की संख्या 1.30 करोड़ से अधिक और पात्र परिवारों मे कार्ड-धारकों की संख्या लगभग 13.41 करोड़ से अधिक है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के चौथे चरण के तहत मुफ्त अनाज (Free ration) का वितरण प्रदेश में जारी है। अप्रैल 2020 से अब तक प्रदेश में पात्र परिवारों में 128 लाख मीट्रिक टन मुफ्त खाद्यान्न का वितरण हो चुका है। आपको बता दें प्रदेश के लगभग 15 करोड़ गरीब व वंचित वर्ग के लोगों को मुफ्त राशन का दोहरा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले वर्ष होली तक मुफ्त राशन वितरण का आदेश दे चुके हैं। यूपी सरकार राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं व चावल मुफ्त दे रही है। राशन दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जा रहा है। 80 हजार कोटेदारों के माध्यम से राशन वितरण अभियान को हर गरीब तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
कोरोना की तैयारियों को परखने के लिए CM योगी का खास प्लान, दो दिनों तक प्रदेश भर में आयोजित होगी 'मॉक ड्रिल'

लखनऊ पुलिस कमिश्नर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, पुलिसकर्मियों में दौड़ी खुशी की लहर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल