
लखनऊ: यूपी की सत्ता को फिर से संभालन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन मोड में दिखाई पड़ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर वो सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। अब उन्हें पेंशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने पेंशन पोर्टल को तैयार किया है। यहां रिटायरमेंट के छह माह पहले ही कर्मचारी के आवेदन के साथ पेंशन आदि की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इके बाद तीन माह शेष रहने पर पेंशन, ग्रेच्युटी आदि के भुगतान के आदेश भी जारी हो जाएंगे। इससे कर्मचारियों को भटकना नहीं पड़ेगा। इसे योगी सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है।
1 मई को होगा शुभारंभ
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार 1 मई को इसका शुभारंभ करेंगे। लखनऊ स्थित लोकभवन सचिवालय से इसकी शुरुआत की जाएगी। यह कार्यक्रम पेंशनरों की मौजूदगी में होगा। गौरतलब है कि पहले अभी तक लागू व्यवस्था में पेंशनरों को ही सारे अभिलेख जुटाने पड़ते थे। इसको लेकर भागदौड़ भी करनी पड़ी थी। इसके लिए पेंशनर के पेंशन प्रपत्र औऱ सेवा संबंधी अभिलेख भी डाक द्वारा पीपीओ निर्गत करने वाले अधिकारी को भेजे जाते थे। इन सभी चीजों में काफी समय बर्बाद होता है। इसी के साथ यदि पेंशन प्रपत्रों में कोई कमी या त्रुटि रह जाती थी तो उसे वापस डाक द्वारा संबंधित कार्यालय को भेजा जाता था। जिसके बाद वहां से ही त्रुटि का निराकरण होने के बाद फिर से उन अभिलेख को पीपीओ निर्गतकर्ता को भेजे जाते थे।
नई शुरुआत के बाद आ जाएगी पारदर्शिता
सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से यह नई शुरुआत होने के बाद व्यवस्था में पारदर्शिता आ जाएगी। इसी के साथ पहले शासन स्तर से पेंशन के प्रकरणों का निस्तारण करने के आदेश तो थे लेकिन उसके व्यवहार में लोगों को अनेक दिक्कतें होती थीं। मुख्यमंत्री के इस प्रयास के बाद पेंशनरों की दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। इसी के सात पेंशनरों के सेवानिवृत्त होने पर आसानी से पेंशन औऱ ग्रेच्युटी आदि का भुगतान भी हो जाएगा।
आजम खान के खिलाफ जया प्रदा की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज, जानिए क्या था पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।