निर्भया के बाबा से CMO ने मांगी माफी, कहा था- वो डॉक्टरी पढ़ रही थी तो दिल्ली क्यों गई?

निर्भया के बाबा से बदसलूकी करने वाले सीएमओ ने उनसे अपने बयान पर माफी मांग ली है। इसी के साथ निर्भया के गांववालों ने धरना भी खत्म कर दिया। सीएमओ डॉ पीके मिश्र और एसडीएम सदर अश्विनी कुमार ने निर्भया के बाबा को माला पहनाई और गले मिलकर जल्द गांव के अस्पताल में डॉक्टर की तैनाती की घोषणा की। वहीं, एसडीएम ने अस्पताल पर सप्ताह में 6 दिन डॉक्टर के बैठने का भरोसा दिलाया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 5:29 AM IST / Updated: Feb 15 2020, 11:24 AM IST

बलिया (Uttar Pradesh). निर्भया के बाबा से बदसलूकी करने वाले सीएमओ ने उनसे अपने बयान पर माफी मांग ली है। इसी के साथ निर्भया के गांववालों ने धरना भी खत्म कर दिया। सीएमओ डॉ पीके मिश्र और एसडीएम सदर अश्विनी कुमार ने निर्भया के बाबा को माला पहनाई और गले मिलकर जल्द गांव के अस्पताल में डॉक्टर की तैनाती की घोषणा की। वहीं, एसडीएम ने अस्पताल पर सप्ताह में 6 दिन डॉक्टर के बैठने का भरोसा दिलाया।

क्या है पूरा मामला
यूपी के बलिया में निर्भया का पैतृक गांव मेढ़वरा कलां है। यहां प्राथ​मिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं होने पर गांव वाले धरने पर बैठे थे। निर्भया के बाबा ने बताया था, बेटी का सपना था कि डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद वो गांव में अस्पताल खोले और यहां के लोगों का इलाज करे। लेकिन उसका सपना अधूरा रह गया। अखिलेश सरकार ने बेटी के नाम पर गांव में अस्पताल तो बनवाया लेकिन यहां डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हुई। 

Latest Videos

निर्भया के बाबा से क्या है बदसलूकी का मामला 
अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति को लेकर निर्भया के बाबा गांव वालों के साथ बीते कई दिनों से धरने पर बैठे थे। इस बीच जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रीतम कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंच बाबा से कहा था, जिस गांव में कोई डॉक्टरी पढ़ा नहीं उस गांव के अस्पताल में डॉक्टर नहीं देंगे। पहले गांव में कोई डॉक्टरी पढ़े, फिर इसी अस्पताल में डॉक्टर बन जाए। गांव ने डॉक्टर तो बनाया नहीं तो अस्पताल क्यों खुलवाया? हम कहां से लाएं डॉक्टर। जितने पद हैं, उतने डॉक्टर ही पैदा नहीं होते। जिसने अस्पताल बनवाया, उससे डॉक्टर मांगें। यही नहीं, सीएमओ ने निर्भया को भी नहीं छोड़ा था। उन्होंने कहा था, कौन है निर्भया? अगर वह डॉक्टरी पढ़ रही थी तो दिल्ली क्यों गई?

सीएमओ ने कही ये बात
सीएमओ डॉ. पीके मिश्र ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा, मैं किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। मैं न सिर्फ निर्भया के गांव के सम्मानित नागरिकों का बल्कि बलिया की सभी जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया