एक घंटे तक कोबरा बाइक पर कब्जा जमाए रखा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. लोगों के ललकारे और पत्थर फेंकने के बाद कोबरा बाइक से उतर कर वापस चला गया।
जालौन (उत्तर प्रदेश)। चाकी गांव में हैरान करने वाली यह घटना हुई। जहां बाइक की चक्के से पूंछ दबने से नागराज (कोबरा सर्प) आग बबूला हो गया। पीछा कर बाइक पर एक घंटे तक अपने कब्जे में रखा। वहीं, इस हैरान कर देने वाली घटना का बाइक सवार और ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया, जो खूब वायरल हो रही है।
दोस्त के साथ जालौन जा रहा गुड्डू
गुड्डू पचौरी सोमवार को अपने साथी के साथ बाइक से जालौन जा रहा था। रास्ते में उनकी बाइ्क सड़क पार कर रहे एक कोबरा की पूंछ पर चढ़ गई। इसके बाद कोबरा उसका पीछा करने लगता है। यह देख दोनों बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए। काफी देर बाद जब दोनों बाइक के पास पहुंचे तो कोबरा को बाइक पर बैठा पाया।
पत्थर फेंकने के बाद भागा कोबरा
एक घंटे तक कोबरा बाइक पर कब्जा जमाए रखा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. लोगों के ललकारे और पत्थर फेंकने के बाद कोबरा बाइक से उतर कर वापस चला गया।