गोंडा में बस और कार की हुई भयानक टक्कर, दो लोगों ने तोड़ा दम, तीन गंभीर रूप से घायल

गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर भयंकर सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा रोडवेज की बस और कार की आमने-सामने हुई टक्कर के कारण हुआ है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2022 7:31 AM IST / Updated: Jun 04 2022, 01:02 PM IST

गोंडा: यूपी के गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर भयंकर सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा रोडवेज की बस और कार की आमने-सामने हुई टक्कर के कारण हुआ है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को बलराम अस्पताल भेजा गया है। वहीं शवों के पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।

जानिए कहां और कैसे हुआ हादसा
हादसा कुवानो जंगल स्थित दुल्हनपुर घाट के पास सुबह तकरीबन सात बजे हुआ। रोडवेज बस बलरामपुर की ओर से गोंडा आ रही थी और अर्टिगा कार गोंडा से बलरामपुर की तरफ जा रही थी। दोनों वाहनों की आमने-सामने हुई टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन घायल कार में ही फंसे रह गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है। घटना सीमा क्षेत्र की होने के चलते दोनो जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Latest Videos

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
गोंडा पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों को कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए बलरामपुर भेजा है। बता दें कि बस चालक मौके से फरार हो गया है। मौके पर मौजूद खरगूपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है, जिसमे एक मृतक का धानेपुर का है। परिजनों को सूचित किया गया है दोनों शवों को गोंडा पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है।

कानपुर हिंसा: ट्विटर पर भिड़े अखिलेश और ब्रजेश पाठक, केशव बोले- जुमा का सम्मान लेकिन जुर्म की इजाजत नहीं

कानपुर हिंसा: मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी की तलाश में जुटी पुलिस, पहले भी विवादों से रहा है गहरा नाता

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts