'मेरे साथ चलो' लड़कों ने युवतियों की कार को रोककर की बदसलूकी, वीडियो वायरल

यूपी की राजधानी लखनऊ में देर रात घर वापसी के दौरान तीन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2022 12:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि रात में घर लौटने के दौरान 3 लड़कों ने कार सवार लड़कियों को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद वह लड़के युवतियों से छेड़खानी करने लगे। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। युवकों ने कहा कि कहां जा रही हो, हमारे साथ चलो। वहीं युवतियों द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी युवक गाली-गलौज कर बीयर की बोतलें फोड़ने लगे। इसके बाद वह पैंट की चेन अनजिप करने लगे। आरोपियों की यह हरकत देख लड़कियों ने पुलिस को बुलाने को कॉल करने के लिए फोन उठाया और मदद के लिए चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया।

रास्ता रोक युवतियों से की बदसलूकी
इसके बाद आरोपी उन्हें धमकी देकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह मामला बीते 10 दिसंबर का है। इसका वीडियो आज सामने आया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य दो की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोमतीनगर निवासी युवती NGO चलाती है। इसके अलावा वह साल 2013 में राष्ट्रीय स्तर की जूनियर शेफ प्रतियोगिता में उपविजेता भी रही थी। पीड़िता ने बताया कि रविवार की रात वह अपनी दोस्त औऱ बड़ी बहन के साथ कार से वापस घर आ रही थी। इस दौरान हुसड़िया चौराहे पर कार सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर उनका रास्ता रोक लिया औऱ उनके साथ बदसलूकी करने लगे।

Latest Videos

सरकारी चिन्ह का अवैध तरीके से कर रहे थे प्रयोग
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान दो युवकों ने उनकी कार का जबरन दरवाजा खोलने की भी कोशिश की। इसी दौरान एक युवती ने मामले का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले पर तहरीर मिलने और घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ADCP पूर्वी सय्यद अली अब्बास ने बताया युवतियों से बदसलूकी करने वालों पर गाड़ी नंबर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य दो आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। गोमतीनगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक, आरोपियों ने अवैध तरीके से शासन का चिन्ह वाहन पर लगा रखा था। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से सरकारी चिन्ह का प्रयोग करने और छेड़छाड़ की धारा भी आरोपियों के खिलाफ बढ़ाई जाएगी।

रिटायर्ड DIG की पत्नी अलका को उम्रकैद के साथ लगा भारी जुर्माना, BJP महिला नेता की हत्या को लेकर रची थी साजिश

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो