
लखीमपुर (Uttar Pradesh)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराने वालों में लखीमपुर जिले के 40 से अधिक लोग हैं, जिनमें वकील और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। इन्होंने कोरोना वायरस फैलाने देने के लिए जिनपिंग को जिम्मेदार माना है। बता दें कि चीन का वुहान शहर इस बीमारी के प्रकोप का केंद्र रहा, जिसके कारण दिसंबर से लेकर दुनिया भर में अब तक 40,000 लोग जान गंवा चुके हैं और करीब 9 लाख लोगों को संक्रमित कर चुका है।
यह भी लगाए हैं आरोप
शिकायत करने वालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। एक न्यूज चैनल के खबरों की मुताबिक चीन में वायरस फैलना शुरू होने के बाद, शुरुआती दिनों में डॉक्टरों ने आगाह करने की कोशिश की और मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि उन्हें ऐसा करने से रोका गया।
मामले को आगे बढ़ाने के लिए राय लेंगे अफसर
लखीमपुर में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है। उसका इलाज चल रहा है, जबकि पड़ोसी पीलीभीत से दो मामले सामने आए हैं। न्यूज चैनल की खबरों के मुताबिक लखीमपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स्वीकार किया कि उन्हें शिकायतें मिली हैं। लेकिन, उन्होंने कहा कि वे मामले में आगे बढ़ने से पहले कानूनी राय लेंगे।
अफसर ने कही ये बातें
अधिकारी ने कहा कि यह मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय मामले से जुड़ा है। हम इस तरह की शिकायतों के आधार पर आगे नहीं बढ़ सकते हैं। नेपाल के कई प्रवासियों ने भी इस तरह की स्थिति पैदा करने के लिए चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।