
लखनऊ (Uttar Pradesh) । योगी सरकार के आज तीन साल पूरे हो गए। लखनऊ में आयोजित 'तीन साल, बेमिसाल' कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखरेख में प्रदेश सरकार ने सराहनीय काम किया है। इन तीन सालों में सरकार ने चुनौतियों को अवसरों में बदलने का काम किया है। यूपी में हर क्षेत्र में सरकार ने नए कीर्तिमान बनाए।
रिपोर्ट कार्ड की जानें अहम बातें
-3 साल में 1.67 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई।
-30 लाख गरीब परिवारों को घर दिए गए।
- 3 साल में 30 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की शुरुआत की गई।
-लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सभी जिलों तक पहुंचाई गई।
- दो एम्स की शुरुआत की गई।
-1.87 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया गया।
18 लंबित पड़ी सिंचाई परियाजनाओं की शुरुआत भी की गई।
सीएम ने किया यह दावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में यूपी हर क्षेत्र में नंबर वन रहा है। कानून-व्यवस्था सरकार के सामने एक चुनौती थी। सरकार के प्रयासों से कानून व्यवस्था में सुधार आया है। दावा किया कि पिछले तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। इतना ही नहीं, अपराध के अन्य मामलों में भी कमी आई है। साथ ही पुलिस को आधुनिक बनाने में भी सरकार ने काफी काम किया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।