
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) को लेकर राजनीतिक दल लगातार अपने स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। हालांकि जारी इस सूची में एक नाम को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। यह नाम अखिलेश यादव है।
कांग्रेस ने अयोध्या की बीकापुर सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव के नाम का ऐलान लिस्ट के जरिए किया है। यहां कांग्रेस ने अखिलेश यादव के नाम के प्रत्याशी को ही चुनावी मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट
आपको बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर 89 प्रत्याशियों की घोषणा की है। 89 प्रत्याशियों की इस लिस्ट में 72वें नंबर पर बीकापुर विधानसभा सीट से अखिलेश यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। इस नाम को लेकर ही काफी चर्चाएं हो रही हैं।
कांग्रेस ने जारी की 89 प्रत्याशियों की सूची, 37 महिला उम्मीदवारों को किया शामिल...देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।