
मथुरा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) से पहले गृहमंत्री अमित शाह मथुरा (Amit Shah Mathura) में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। यहां पहुंचकर अमित शाह ने एक छोटी सभा को संबोधित किया। इस संबोधन के दौरान अमित शाह जमकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हमलावर होते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की है। भाजपा के कार्यकाल में गुंडाराज और माफियाराज को खत्म किया गया है। लेकिन जब भी माफियाओं पर कार्रवाई होती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होने लगता है।
आजम को पकड़ा तो कम पड़ गईं आईपीसी की धाराएं
अमित शाह ने कहा कि अखिलेश सरकार में गुंडों का राज हुआ करता था। जब यूपी पुलिस ने आजम खां को पकड़ा और उन पर केस लगे तो आईपीसी में धाराएं कम पड़ गईं।
'मथुरा में कमल दिखता है'
अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि मैं मथुरा की जनता को धन्यवाद कहता हूं। 2014, 2017 या 2019 जब भी चुनाव हुआ और डिब्बे खुले तो कमल ही कमल दिखता है। शाह ने कहा कि तीनों ही चुनावों में मैं भाजपा के माध्यम से आपसे जुड़ा रहा। इस बार यूपी का चुनाव विधायक का नहीं, किसी को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनाने का नहीं बल्कि भारत के भाग्य को तय करने का है।
कोरोना के चलते कर रहें छोटी सभाएं
अमित शाह ने कहा कि कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने छोटी-छोटी सभाएं करने की गाइडलाइन बनाई है। हम उसे मानते हुए ही छोटी-छोटी सभाएं कर रहे हैं। लोगों के घर-घर तक प्रचार को पहुंचाया जा रहा है। मथुरा सिर्फ यूपी नहीं पूरे देश के लिए श्रद्धा का प्रतीक है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।