
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में मायावती (Mayawati) ने सपा से असंतुष्ट नेताओं पर भी दांव लगाया है। अखिलेश सरकार में मंत्री रहे मूलचंद्र चौहान को बिजनौर की धामपुर सीट से टिकट दिया गया है। जबकि मुरादाबाद की कुन्दरकी से मोहम्मद रिजवान को टिकट दिया गया है।
बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार बिजनौर के धामपुर से मूलचन्द्र चौहान, मुरादाबाद कुन्दरकी से मोहम्मद रिजवान, बरेली नवाबगंज से यूसुफ खान, बरेली फरीदपुर से शालिनी सिंह, बरेली से बृह्मानन्द शर्मा, शाहजहांपुर ददरौल से चन्द्रकेतु मौर्या को टिकट दिया गया है। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी साझा की है।
दूसरे चरण की 55 सीटों पर उम्मीदवार हुए घोषित
मायावती ने हाल ही में दूसरे चरण की 55 सीटों में से 51 पर उम्मीदवार घोषित किए थे। हालांकि अब 6 और नामों का ऐलान पार्टी की ओऱ से कर दिया गया। बहुजन समाज पार्टी ने दूसरे चरण की दो सीटों बिजनौर की धामपुर और मुरादाबाद की कुन्दरकी पर टिकट का बदलाव भी किया है।
आगरा के दलितों को रास नहीं आ रही 'बहन जी' की सियासत, सभी सीटों पर पिछड़ रही बसपा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।