यूपी चुनाव 2022: सपा को बड़ा झटका, पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व सांसद रहे इन नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

Published : Jan 27, 2022, 01:34 PM ISTUpdated : Jan 27, 2022, 01:55 PM IST
यूपी चुनाव 2022: सपा को बड़ा झटका, पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व सांसद रहे इन नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

सार

यूपी चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में तीन बड़े नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। समाजवादी पार्टी से 3 बार विधायक रहे शरदवीर सिंह, पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा और पूर्व सांसद राकेश सचान भाजपा में शामिल हो गए हैं। तीनों पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे जिसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) से पहले नेताओं के दलबदल का दौर अपने चरम पर है। इसी कड़ी में कई अन्य नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी से किनारा कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से 3 बार विधायक शरद वीर सिंह, पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा और पूर्व सांसद राकेश सचान बीजेपी में शामिल हो गए हैं। यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भारत सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आदि लोग की मौजूदगी में तीनों नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।   

4 बार विधायक रहे शिवाकांत ओझा भाजपा में शामिल 
भाजपा की सदस्यता लेने वाले शिवाकांत ओझा 4 बार विधायक रहे हैं। इसी के साथ वह स्व. कल्याण सिंह की सरकार में मंत्री रहे और अखिलेश यादव की सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहें। 

पूर्व सांसद और विधायक राकेश सचान 
दलबदल के ही दौर में पूर्व सांसद और विधायक रहे राकेश सचाने भी पार्टी से किनारा करते हुए भाजपा की सदस्यता ली है। आपको बता दें कि राकेश सचान 2009 से 2014 तक सांसद रहे हैं और 1993 और 2002  विधायक रहे हैं। 

शरदवीर सिंह 
बीते दिनों पार्टी से नाराज होने के बाद शरदवीर सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है। शरदवीर सिंह तीन बार समाजवादी पार्टी में विधायक रह चुके हैं। इसी के साथ वह जलालाबाद विधानसभा से विधायक हैं। आपको बता दें कि टिकट कटने से नाराज शरदवीर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।  

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए