घर के बाहर पी रहा था शराब, मना किया तो कर दी कांग्रेस नेता और भतीजे की हत्या

Published : Dec 30, 2020, 08:57 AM IST
घर के बाहर पी रहा था शराब, मना किया तो कर दी कांग्रेस नेता और भतीजे की हत्या

सार

एसपी अंकित मित्तल का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को गठित कर दिया गया है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।  इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।  

चित्रकूट ।  कांग्रेस नेता अशोक और उसके भतीजे  शुभम की हत्या कर दी गई। आरोप है कि घर के पास शराब पीने से मना करने पर शराबियों ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। इससे चाचा-भतीजे की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को जलाकर राख कर दिया। यह घटना पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्धपुर गांव में मंगलवार रात की है।

एसपी ने कही ये बातें
एसपी अंकित मित्तल का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को गठित कर दिया गया है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।  इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

आरोपी के घर को लगाई आग
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर पर तोड़फोड़ कर घर में आग लगा दी। इससे पूरा घर जल कर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने दमकल की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया। 

लाइसेंसी बंदूक से मारी है गोली
कांग्रेस नेता अशोक अपने भतीजे शुभम के साथ अपने दूसरे घर खाना खाने के लिए जा रहा थे, तभी कमलेश रैकवार अपने घर के बाहर शराब पी रहा था और गाली गलौज कर रहा था। इसका विरोध कांग्रेस नेता ने किया, जो उसे नागवार गुजरा। आरोप है कि कमलेश रैकवार ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र