कांग्रेस की इस विधायक ने दिया राम मंदिर के लिए 51 लाख दान, 2 दिन पहले सोनिया गांधी पर ही साधा था निशाना

बताते चले कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से 15 जनवरी से निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, विधायक अदिति सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि यह अवसर हमारे जीवन काल मे आया है, यह बहुत बड़ा अवसर है, इस मौके पर जाति,धर्म, पार्टी की बात न करें।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2021 5:50 AM IST / Updated: Feb 10 2021, 11:30 AM IST

रायबरेली ( Uttar Pradesh ) । कांग्रेस की बागी सदर विधायक अदिति सिंह ने अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सहयोग किया है।  मंगलवार को अदिति सिंह ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सचिव चंपत राय को अपने समर्थकों द्वारा एकत्र की गई 51 लाख रुपए की चेक सौंपी। इससे कांग्रेस खेमे में हलचल शुरू हो गई है। बता दें कि दो दिन पहले ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष और जिले की सांसद सोनिया गांधी पर जिले की जनता से मुलाकात न करने को लेकर अदिति सिंह ने एक बयान दिया था। 

हमारे लिए सौभाग्य की बात- अदिति सिंह
बताते चले कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से 15 जनवरी से निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, विधायक अदिति सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि यह अवसर हमारे जीवन काल मे आया है, यह बहुत बड़ा अवसर है, इस मौके पर जाति,धर्म, पार्टी की बात न करें।

पांच लाख गांवों में पहुंचने का लक्ष्य
चंपत राय ने कहा है कि देश के अलग-अलग प्रदेशों और प्रत्येक शहर के वॉर्डों से लोग राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि दे रहे हैं। यहां तक कि लेह लद्दाख, अरुणाचल, मेघालय से भी दान मिल रहा है। हम देश के पांच लाख गांवों तक पहुंचेंगे। आने वाले समय मे यह अभियान सरकारी औपचारिकता पूरी करने के बाद पूरे विश्व मे चलाया जाएगा।
 

Share this article
click me!