प्रियंका गांधी आज यूपी में, कांग्रेस के 'जय जवान-जय किसान अभियान' की करेंगी शुरुआत

Published : Feb 10, 2021, 10:33 AM IST
प्रियंका गांधी आज यूपी में, कांग्रेस के 'जय जवान-जय किसान अभियान' की करेंगी शुरुआत

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने इस अभियान के तहत उन जिलों पर खास ध्यान दिया है, जहां पर मजबूत किसान राजनीति का आधार रहा है। साथ ही साथ इन जिलों में किसान आन्दोलन का अच्छा खासा प्रभाव रहा है।

 लखनऊ (Uttar Pradesh) । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी में 'जय जवान-जय किसान अभियान' की शुरुआत करने जा रहीं हैं। यह अभियान वो बुधवार को सहारनपुर से शुरू करेंगी। 10 दिवसीय जय जवान-जय किसान अभियान में यूपी समेत देश के कई बड़े नेता शामिल होंगे। बता दें कि इससे पहले वो बीते दिनों किसान आंदोलन में जान गंवा चुके किसान नवरीत सिंह की तेरहवीं में शामिल होने रामपुर भी गईं थीं।

इस वजह से चयन किए गए 27 जिले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने इस अभियान के तहत उन जिलों पर खास ध्यान दिया है, जहां पर मजबूत किसान राजनीति का आधार रहा है। साथ ही साथ इन जिलों में किसान आन्दोलन का अच्छा खासा प्रभाव रहा है।

27 जिलों में करेंगे शुरूआत
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फीरोजाबाद, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई समेत 27 जिलों से जय जवान जय किसान अभियान की शुरुआत की जा रही है.

न्याय पंचायत स्तर पर की मीटिंग
यूपी कांग्रेस ने अभी पिछले दिनों अपने ब्लॉक कमेटी और न्यायपंचायत की बैठकें पूरी की हैं। यूपी कांग्रेस ने ब्लॉक और न्यायपंचायत स्तर पर 28,575 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की है, जिसके जरिए सभी अभियानों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा
बाराबंकी में किसान पाठशाला 8.0: सीएम योगी ने बताया खुशहाल खेती का राज, किसानों से सीधा संवाद