यूपी में हार के कारणों को खोजने में जुटी कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने मांगी ये रिपोर्ट

यूपी चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस इसके पीछे के कारणों को तलाशने में लगी हुई है। इसके लिए पार्टी के नेताओं से रिपोर्ट भी मांगी गई है। पार्टी की ओर से चलाए गए लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान को भी वह अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली जिसकी कल्पना की गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 6:14 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की अगुवाई में भी करिश्मा नहीं दिखा पाई। जिसके बाद प्रियंका ने हार के कारणों को तलाशने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले हुई समीक्षा बैठक में प्रत्याशियों ने अपनी हार के कारणों को गिनाया था। 

गौरतलब है कि यूपी चुनाव में कांग्रेस को मात्र 2.33 फीसदी वोट मिले हैं। कांग्रेस के सिर्फ 2 विधायक जीतकर ही विधानसभा पहुंचे हैं। जबकि कांग्रेस के 387 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। ज्ञात हो कि बीते दिनों प्रियंका गांधी की अगुवाई में लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान चलाया गया था जो कि पूरी तरह से फ्लॉप रहा। सूत्रों की माने तो कांग्रेस महासचिव ने इस हार के बाद साफतौर पर कहा है कि जब उन्होंने यूपी की कमान संभाली थी तो संगठन नाम की कोई भी चीज नहीं थी। लेकिन बीते दिनों में जो भी बदलाव हुए हैं उसका फल भविष्य में देखने को मिलेगा। 

Latest Videos

आपको बता दें कि कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव में 148 महिला प्रत्याशियों को उतारा था। हालांकि जीत सिर्फ आराधना मिश्रा मोना को ही हासिल हो पाई। जिसके बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। कांग्रेस के अपेक्षा थी कि उसका 40 फीसदी महिलाओं को टिकट वाला दांव यूपी में सफल साबित होगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ज्यादातर महिला प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में भी सफल न रहें। 

कांग्रेस ने यूपी चुनाव में कई ऐसे चेहरों पर भी दांव लगाया था जो अपने क्षेत्र में अच्छी पहचान रखते हैं। डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले और ज्यादा फॉलोवर्स वाले प्रत्याशियों को टिकट देकर अपेक्षा की गई थी कि चुनाव में काफी फायदा होगा। हालांकि यह सब कोर कल्पना ही साबित हुआ। 
 

उत्तर प्रदेश में शुरू हो रही विधान परिषद चुनाव की प्रक्रिया, 36 सदस्यों को जाएगा चुना

लखनऊ से उत्तराखंड के बीच बनाया जाएगा 300 किमी लंबा एक्सप्रेस वे, 2027 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज