मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के साथ अब निजी कर्मियों को भी टीकाकरण कराने वाले दिन अवकाश देने की घोषणा किया है।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में भी कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है। 10 दिन में एक्टिव केस 4 गुना बढ़कर हो गए। जिसे देखते हुए योगी सरकार ने 4 अप्रैल तक 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने को कहा है। बता दें कि अभी तक 31 मार्च तक का ही आदेश था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
जानिए कोविड से जुड़ी बड़ी बातें
- बीते 10 दिन में एक्टिव केस 4 गुना बढ़कर 9195 हो गए हैं।
- 20 मार्च को प्रदेश में 2774 सक्रिय केस थे।
-दो दिन में 2286 नए मरीज मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई।
-पिछले 24 घंटों में महज 64519 कोरोना सैंपल की ही जांच हो सकी।
सीएम ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के साथ अब निजी कर्मियों को भी टीकाकरण कराने वाले दिन अवकाश देने की घोषणा किया है।
24 घंटे में 10 लोगों की मौत
सामान्य दिनों में जांच का यह आंकड़ा एक लाख सैंपल से अधिक का रहता है। फिर भी पिछले 24 घंटों में राज्य में 918 कोरोना के नए मरीज मिले और 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले कोरोना से प्रदेश में पांच मौत हुई थीं। मंगलवार को कुल 382 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए।
इन जिलों में मिले सर्वाधिक मरीज
प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 2919 सक्रिय मरीज लखनऊ में हैं। लखनऊ में कल सर्वाधिक 446 मरीज संक्रमित मिले। गाजियाबाद में 39, प्रयागराज में 36, कानपुर नगर में 35, वाराणसी में 36, गोरखपुर में 23 मरीज मिले हैं।