
आगरा(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सूबे के सबसे बड़े हॉटस्पॉट आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 600 के करीब पहुंच गई है। रविवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक़ आगरा में वर्तमान में 597 मरीज कोरोना पाजिटिव हैं। ताजनगरी आगरा के लिए एक और मुश्किल पैदा करने वाली खबर सामने आई है। आगरा में एक दर्जन से अधिक पत्रकारों में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है। आगरा हाईवे पर स्थित मीडिया संस्थान में पत्रकार के पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने जब पत्रकारों की जांच करवाई तो तकरीबन 1 दर्जन पत्रकारों में कोविड-19 के लक्षण मिले हैं। सभी को आइसोलेट करवाया जा रहा है।
ताजनगरी आगरा में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नही ले रहा है। आगरा में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 600 के करीब पहुंच गई है। शहर के मंटोला और एत्माद्दौला सहित अन्य कई इलाकों में रहने वाले तकरीबन 1 दर्जन पत्रकार भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 54 नए मरीज मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई। इसी के साथ आगरा में हॉटस्पॉट की संख्या 39 से बढ़कर 44 हो गई है। केके नगर, टपरा, नाई की मंडी और गांव मुरेन्दा नए हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए हैं।
प्रोफेसर,डॉक्टर और गर्भवती महिला भी पाई गई संक्रमित
रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया है। वहीं मेडिकल कॉलेज के रेडियोथेरेपी विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 9 महीने की गर्भवती महिला एक महिला में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है ।
डीएम बोले लॉकडाउन में की जाएगी और सख्ती
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। जिले में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी, फिलहाल शराब की दुकानें भी नहीं खोली जाएंगी। साइकिल, ऑटो, कैब, टैक्सी सहित बसों का संचालन भी नहीं होगा। स्पा, सलून, जिम, मॉल और मल्टीप्लेक्स भी नहीं खुलेंगे। उन्होंने बताया रविवार को 54 नए मरीज सामने आए, जबकि 9 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए। अभी तक जिले में 597 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 146 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।