कोरोना पॉजिटिव परिवार के घर चोरी करना पड़ा भारी, तीन चोरों को पकड़ने के बाद अब डर रही है पुलिस

सुभाषनगर के कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की 45 टीमें लगाई गई हैं, ये टीमें डोर टू डोर अभियना चलाकर चार हजार से अधिक घरों में पहुंचकर लोगों की स्क्रीनिंग की। 11 लोग बाहर से आए हुए मिले, उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है।
 

Ankur Shukla | Published : Apr 23, 2020 6:02 AM IST

बरेली (Uttar Pradesh) । हॉटस्पॉट इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाए गए परिवार के घर चोरी के मामले का खुलासा सुभाषनगर थाने की पुलिस ने की। मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। लेकिन, इस कार्य में लगे पुलिस कर्मी सहमे हुए हैं। हालांकि चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम और चोरों का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया है। हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं आई है।

जांच ये बात आई सामने
खास बात यह कि चोरों का पूरा परिवार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। मुख्य आरोपी लवकुश के दो भाई मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। जिन्हें भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। इसके अलावा चोर लवकुश की मां भी तस्करी करती रही है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने के मुताबिक इन्होंने इस चोरी के अलावा बीडीए कॉलोनी में भी चोरी की थी। पुलिस ने शातिर चोर लवकुश, आकाश और अमन को गिरफ्तार किया है।

यह है पूरा मामला
सुभाषनगर के हॉटस्पॉट इलाके में कोरोना संक्रमित परिवार के घर चोरी हुई थी। चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती था। हॉटस्पॉट इलाके में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस की काफी फजीहत हुई थी, जिसके बाद पुलिस दिन-रात चोरी के खुलासे में लगी हुई थी। 

एसएसपी ने किया ये खुलासा
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा है कि चोरों का यह गैंग कोरोना संक्रमित परिवार के घर के नजदीक ही रहता है। इन लोगों को पता था की ये लोग 14 दिन अस्पताल में रहेंगे, जिसका इस गैंग ने फायदा उठाया। इन चोरों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, 10 हजार नगद, लैपटाप और एक स्कूटी बरामद हुई है। हॉटस्पॉट इलाके में कोरोना संक्रमित के घर पर चोरी की थी, लिहाजा तीनों चोरों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी है। इसके अलावा चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम का भी कोविड 19 टेस्ट करवाया जा रहा है।

चार हजार घरों का किया गया सर्वे
सुभाषनगर के कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की 45 टीमें लगाई गई हैं, ये टीमें डोर टू डोर अभियना चलाकर चार हजार से अधिक घरों में पहुंचकर लोगों की स्क्रीनिंग की। 11 लोग बाहर से आए हुए मिले, उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है।
 

Share this article
click me!