यूपी के सभी 75 जिलों में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का रिहर्सल,स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-न फैलाए अफवाह

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्‍थित राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए चल रहे पूर्वाभ्यास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। बिना पूर्व सूचना के सीएम के पहुंचने से डॉक्टरों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। उनके साथ में उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर भी मौजूद रहे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 10:38 AM IST / Updated: Jan 05 2021, 04:12 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) को लेकर आज प्रदेशभर में पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया गया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath), उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना (Higher Medical Education Minister Suresh Khanna) और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (Health Minister Jai Pratap Singh) ने पूर्वाभ्यास के लिए बनाए गए सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अगर कोई वैज्ञानिक कोई वैक्सीन निर्मित करता है तो उस पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत पहली बार देश ने अपना खुद का वैक्सीन डेवलप किया है। जिसकी मान्यता पूरे विश्व में है। इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, न ही इसे लेकर कोई अफवाह फैलानी चाहिए।

10 से 15 दिनों में शुरू होगा टीकाकरण
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बाराबंकी में कहा कि, पहले चरण में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर, फिर तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर वाली जनता को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस संबंध में डेटा सरकार द्वारा जुटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से तारीख तय होने के बाद 10 से 15 दिनों में राज्य में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू हो जाएगा। 

अचानक धमके सीएम, मची अफरा-तफरी
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्‍थित राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए चल रहे पूर्वाभ्यास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। बिना पूर्व सूचना के सीएम के पहुंचने से डॉक्टरों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। उनके साथ में उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर भी मौजूद रहे। 
 

Share this article
click me!