यूपी के 38 जिलों में फैला कोरोना, अब तक 4 की मौत,361 मरीजों में हैं 195 जमाती

कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए देशभर में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से लोगों को सड़कों पर आने की इजाज़त नहीं है। किसी मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात में ही लोग घर से बाहर निकल सकते हैं। बावजूद इसके कई जगहों पर लॉकडाउन तोड़ने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अलग-अलग थानों में 11 हजार 550 एफआईआर दर्ज की गईं है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना का संक्रमण यूपी के 38 जिलों तक फैल चुका है। इनमें अधिकांश ऐसे जिले हैं, जहां मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। एक दिन पहले देर शाम को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इस तरह मरीजों की कुल 361 पहुंच गई है। पॉजिटिव मरीजों में से 195 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। हालांकि अभी तक प्रदेश में 33 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि प्रदेश में मरने वालों का संख्या चार पहुंच गई है। इनमें बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक लोग शामिल हैं। 

12 जिलों में मिले नए केस
यूपी के 12 जिलों में 29 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें इनमें आगरा 2, लखनऊ 5, गाजियाबाद 4, वाराणसी 2, जौनपुर 1, बागपत 1, मेरठ 2, बुलंदशहर 3, सहारनपुर 1, कौशांबी 1 , सीतापुर 2 और रामपुर में 5 पॉजिटिव केस शामिल हैं।

Latest Videos

कोरोना का जिलेवार विवरण
आगरा 64,
गौतम बुद्धनगर (नोएडा)- 58,
लखनऊ 29,
गाजियाबाद 27,
मेरठ 35
शामली 17
सीतापुर 10
सहारनपुर 14,
वाराणसी 9
कानपुर नगर 8
बुलंदशहर 8
बस्ती 8,
फिरोजाबाद 7,
बरेली 6,
महाराजगंज 6
गाजीपुर 5,
रामपुर 5
हापुड़ 3,
लखीमपुर खीरी 4,
जौनपुर 4,
हाथरस 4
आजमगढ़ 4
प्रतापगढ़ 3
बागपत 3, 
पीलीभीत 2
बांदा 2
मिर्जापुर 2
रायबरेली 2
कौशांबी 2
औरैया 1
बाराबंकी 1
मथुरा 2
बिजनौर 1
प्रयागराज 1
बदायूं 1
मुरादाबाद 1
हरदोई 1
शाहजहांपुर 1,

11,550 लोगों पर केस
कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए देशभर में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से लोगों को सड़कों पर आने की इजाज़त नहीं है। किसी मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात में ही लोग घर से बाहर निकल सकते हैं। बावजूद इसके कई जगहों पर लॉकडाउन तोड़ने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अलग-अलग थानों में 11 हजार 550 एफआईआर दर्ज की गईं है। साथ ही 5.31 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave