यूपी के 38 जिलों में फैला कोरोना, अब तक 4 की मौत,361 मरीजों में हैं 195 जमाती

Published : Apr 09, 2020, 09:04 AM ISTUpdated : Apr 09, 2020, 09:08 AM IST
यूपी के 38 जिलों में फैला कोरोना, अब तक 4 की मौत,361 मरीजों में हैं 195 जमाती

सार

कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए देशभर में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से लोगों को सड़कों पर आने की इजाज़त नहीं है। किसी मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात में ही लोग घर से बाहर निकल सकते हैं। बावजूद इसके कई जगहों पर लॉकडाउन तोड़ने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अलग-अलग थानों में 11 हजार 550 एफआईआर दर्ज की गईं है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना का संक्रमण यूपी के 38 जिलों तक फैल चुका है। इनमें अधिकांश ऐसे जिले हैं, जहां मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। एक दिन पहले देर शाम को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इस तरह मरीजों की कुल 361 पहुंच गई है। पॉजिटिव मरीजों में से 195 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। हालांकि अभी तक प्रदेश में 33 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि प्रदेश में मरने वालों का संख्या चार पहुंच गई है। इनमें बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक लोग शामिल हैं। 

12 जिलों में मिले नए केस
यूपी के 12 जिलों में 29 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें इनमें आगरा 2, लखनऊ 5, गाजियाबाद 4, वाराणसी 2, जौनपुर 1, बागपत 1, मेरठ 2, बुलंदशहर 3, सहारनपुर 1, कौशांबी 1 , सीतापुर 2 और रामपुर में 5 पॉजिटिव केस शामिल हैं।

कोरोना का जिलेवार विवरण
आगरा 64,
गौतम बुद्धनगर (नोएडा)- 58,
लखनऊ 29,
गाजियाबाद 27,
मेरठ 35
शामली 17
सीतापुर 10
सहारनपुर 14,
वाराणसी 9
कानपुर नगर 8
बुलंदशहर 8
बस्ती 8,
फिरोजाबाद 7,
बरेली 6,
महाराजगंज 6
गाजीपुर 5,
रामपुर 5
हापुड़ 3,
लखीमपुर खीरी 4,
जौनपुर 4,
हाथरस 4
आजमगढ़ 4
प्रतापगढ़ 3
बागपत 3, 
पीलीभीत 2
बांदा 2
मिर्जापुर 2
रायबरेली 2
कौशांबी 2
औरैया 1
बाराबंकी 1
मथुरा 2
बिजनौर 1
प्रयागराज 1
बदायूं 1
मुरादाबाद 1
हरदोई 1
शाहजहांपुर 1,

11,550 लोगों पर केस
कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए देशभर में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से लोगों को सड़कों पर आने की इजाज़त नहीं है। किसी मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात में ही लोग घर से बाहर निकल सकते हैं। बावजूद इसके कई जगहों पर लॉकडाउन तोड़ने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अलग-अलग थानों में 11 हजार 550 एफआईआर दर्ज की गईं है। साथ ही 5.31 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया