10 रूपए की लेमन टी से दूर भागेगा कोरोना वायरस, चाय बेंचने वाले शख्स के दावे से लोग हैरान

चाय बेंचने वाला शख्स 10 रुपए की लेमन टी से कोरोनावायरस से बचाव का दावा कर रहा है। वह मेरठ कलेक्ट्रेट के पास अपनी चाय की स्टाल लगाता है। वह इस बात का दावा करता है क‍ि इस चाय में जो मसाला और नींबू है, उससे कोरोना वायरस अटैक नहीं कर सकता है

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2020 7:36 AM IST / Updated: Mar 18 2020, 01:25 PM IST

मेरठ(Uttar Pradesh ). देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग काफी खौफ में हैं।  कई लोग कोरोना से बचने के लिए तरह-तरह का उपाय कर रहे हैं। लोगों के इसी दहशत का फायदा कुछ दुकानदार भी उठाने से नहीं चूक रहे हैं। कहीं दुगुने दाम पर मास्क बिक रहे हैं तो कहीं सैनेटाइजर। लोग  इतनी दहशत में हैं कि वह इसे खरीद भी रहे हैं। मेरठ में कोरोना भगाने वाली चाय बिक रही है। चाय बेंचने वाले इस शख्स का दावा है कि 10 रूपए की चाय से कोरोना दूर भागेगा। 

कोरोना भगाने वाली चाय बेंचने वाले शख्स का नाम भूरे है। वह 10 रुपए की लेमन टी से कोरोनावायरस से बचाव का दावा कर रहा है। वह मेरठ कलेक्ट्रेट के पास अपनी चाय की स्टाल लगाता है। भूरे इस बात का दावा करता है क‍ि इस चाय में जो मसाला और नींबू है, उससे कोरोना वायरस अटैक नहीं कर सकता है। आश्चर्य की बात ये है कि लोग उसकी बात पर भरोसा कर रहे हैं। जिससे उसकी चाय की स्टाल पर भारी भीड़ देखी जा रही है। 

Latest Videos

अच्छी सेलिंग के लिए कर रहा झूठा दावा 
चाय विक्रेता भूरे सालों से लेमन टी बेंच रहा है। वह आज भी चाय में वही चीजें मिलाता है जो पहले से मिलाता आ रहा है। कुछ लोगों ने उससे इस बाबत जानकारी भी की तो उसने बताया कि यह सिर्फ मार्केटिंग का तरीका है। उसकी चाय में ऐसी कोई चीज नहीं है जिससे कोरोना वायरस दूर भागे। हां चाय में नीबू के साथ कई ऐसे मसाले हैं जो शरीर के लिए लाभदायक हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?