कन्नौज: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को कन्नौज में कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन (Piyush jain) के परिसर पहुंची। यहां महानिदेशक आपूर्ति एवं परिवहन (डीजीएसटी) की टीम पहले से मौजूद है। डीआरआइ पीयूष जैन के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज करने पर विचार कर रहा है। यह छापे के दौरान बरामद सोने के समग्र मूल्य को तय करने में जीएसटी (GST) अधिकारियों की मदद करेगा। इस बीच कन्नौज में नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। कुल 194 करोड़ की नोटों को एसबीआई के अधिकारियों ने चार बक्से में भरकर वैन में रवाना कर दिया है।
कड़ी सुरक्षा में बैंक भेजा गया पैसा
ऐस बताया जा रहा है कि नोटों की गिनती का काम सोमवार की देर रात ही पूरा हो चुका था। नोटों की गिनती करने वाले आधे बैंक कर्मचारी रात में ही वापस हो गए थे। वहीं, मंगलवार की सुबह चार बड़े बक्से पीयूष जैन के घर पहुंचे, जिन्में कैश रखकर करीब 01 बजे बक्सों को एसबीआई की मैंन ब्रांच में भिजवा दिया गया है। बैंक भिजवाने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। तो वहीं, सोमवार की देर शाम महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम ने पीयूष जैन पर अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा जारी किया था। पांच दिन की जांच के बाद पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों से करीब 196 करोड़ रुपये का कैश मिल चुकी है।
कैश भिजवाने से पहले लगा अफसरों का जमावड़ा, बैंक की गाड़ी पहुंची
पीयूष जैन के घर से बरामद हुई रकम को भिजवाने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए जीएसटी विजिलेंस और इनकम टैक्स के कई बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे। उनकी निगरानी में ही नोटों को बक्से में रखवाया गया है।
600 लीटर मिला था चंदन का तेल और विदेशी मार्क का सोना
डीजीजीआई की मानें तो पीयूष के कन्नौज स्थित घर और फैक्ट्री की छापेमारी कार्रवाई के दौरान 600 लीटर चंदन का तेल समेत अन्य कच्चा माल बरामद हुआ है। इसकी कीमत छह करोड़ रुपये आंकी गई है। यहां पर जांच-पड़ताल अभी चल रही है। इत्र कारोबारी के यहां मिले सोने पर विदेशी मार्क हैं। इसे देखते हुए निदेशालय राजस्व खुफिया (डीआरआई) को भी जानकारी दी गई है।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन का 50 देशों में कारोबार, घर के लैब में करता था रिसर्च
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।