पूरी हो गई पीयूष जैन के खजाने की गिनती, कड़ी सुरक्षा के बीच SBI ले गई चार बक्सों में रकम

पीयूष जैन के घर से बरामद हुई रकम को भिजवाने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए जीएसटी विजिलेंस और इनकम टैक्स के कई बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे। उनकी निगरानी में ही नोटों को बक्से में रखवाया गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2021 1:03 PM IST

कन्नौज: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को कन्नौज में कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन (Piyush jain) के परिसर पहुंची। यहां महानिदेशक आपूर्ति एवं परिवहन (डीजीएसटी) की टीम पहले से मौजूद है। डीआरआइ पीयूष जैन के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज करने पर विचार कर रहा है। यह छापे के दौरान बरामद सोने के समग्र मूल्य को तय करने में जीएसटी (GST) अधिकारियों की मदद करेगा। इस बीच कन्नौज में नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। कुल 194 करोड़ की नोटों को एसबीआई के अधिकारियों ने चार बक्से में भरकर वैन में रवाना कर दिया है।

कड़ी सुरक्षा में बैंक भेजा गया पैसा 
ऐस बताया जा रहा है कि नोटों की गिनती का काम सोमवार की देर रात ही पूरा हो चुका था। नोटों की गिनती करने वाले आधे बैंक कर्मचारी रात में ही वापस हो गए थे। वहीं, मंगलवार की सुबह चार बड़े बक्से पीयूष जैन के घर पहुंचे, जिन्में कैश रखकर करीब 01 बजे बक्सों को एसबीआई की मैंन ब्रांच में भिजवा दिया गया है। बैंक भिजवाने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। तो वहीं, सोमवार की देर शाम महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम ने पीयूष जैन पर अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा जारी किया था। पांच दिन की जांच के बाद पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों से करीब 196 करोड़ रुपये का कैश मिल चुकी है।

Latest Videos

कैश भिजवाने से पहले लगा अफसरों का जमावड़ा, बैंक की गाड़ी पहुंची
पीयूष जैन के घर से बरामद हुई रकम को भिजवाने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए जीएसटी विजिलेंस और इनकम टैक्स के कई बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे। उनकी निगरानी में ही नोटों को बक्से में रखवाया गया है। 

600 लीटर मिला था चंदन का तेल और विदेशी मार्क का सोना 
डीजीजीआई की मानें तो पीयूष के कन्नौज स्थित घर और फैक्ट्री की छापेमारी कार्रवाई के दौरान 600 लीटर चंदन का तेल समेत अन्य कच्चा माल बरामद हुआ है। इसकी कीमत छह करोड़ रुपये आंकी गई है। यहां पर जांच-पड़ताल अभी चल रही है। इत्र कारोबारी के यहां मिले सोने पर विदेशी मार्क हैं। इसे देखते हुए निदेशालय राजस्व खुफिया (डीआरआई) को भी जानकारी दी गई है।

इत्र कारोबारी पीयूष जैन का 50 देशों में कारोबार, घर के लैब में करता था रिसर्च

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर