
आजमगढ़( Uttar Pradesh). प्यार में फना होने की रीति कोई नई नहीं है, लेकिन आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें प्यार के पवित्र रिश्ते को भी लोग गालियां दे रहे हैं। दरअसल प्यार पर पहरा लगने के बाद प्रेमी युगल ने जान देने का प्लान बनाया। इसके लिए दोनों एक तालाब में कूदे लेकिन अचानक प्रेमी का मन बदल गया. वह खुद तो तैर का बाहर आ गया, लेकिन प्रेमिका की डूबने से मौत हो गई।
दरअसल से इलाके में एक किशोरी संदिग्ध हालत में घर से गायब हुई थी। इसी बीच उसका शव इलाके के एक स्कूल के पीछे पोखरे में मिलने से हड़कंप मच गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सठियांव चौराहे पर आजमगढ़-बलिया मार्ग जाम कर दिया। पुलिस छानबीन में पता चला कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र में जिस किशोरी का शव पोखरे से बरामद हुआ है, वह अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या की नीयत से उसमें कूदी थी, ऐन वक्त पर प्रेमी का इरादा बदल गया तो वह तैर कर बाहर आ गया। प्रेमिका को भी बचाने का उसने प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका।
प्रेमिका को छोड़कर भाग निकला प्रेमी
प्रेमिका को बचाने में नाकाम रहने पर प्रेमी भाग कर कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने घर चला गया। अगले दिन युवती के पिता और परिजनों ने उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी तो पुलिस उसे पकड़ कर थाने लाई और तब से अब तक उसे हिरासत में लिया हुआ है। मृतक किशोरी के घर के बगल में ही कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी का ननिहाल है। युवक अक्सर ही ननिहाल आता था। यहीं उसका मृत किशोरी के साथ प्रेम संबंध शुरू हो गया। इस बीच परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो रोकटोक शुरू हो गई।
एक साथ पकड़ने पर हुई थी पिटाई तब उठाया खौफनाक कदम
परिजनों ने दोनों को एक दिन एक साथ पकड़ लिया तो पिटाई भी कर दी। परिजनों की रोज-रोज की रोकटोक से प्रेमी युगल परेशान हो उठे थे। शनिवार की रात अचानक ही दोनों लापता हो गए। प्रेमी के अनुसार दोनों ने ही साथ जी न पाने पर मरने का निर्णय लिया और स्कूल के पास स्थित पोखरी पर पहुंच गए। मरने के पहले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग भरी और फिर दोनों ने पोखरी में छलांग लगा दी। अचानक प्रेमी का मन बदल गया और वह पहले प्रेमिका को बचाने का प्रयास किया लेकिन जब उसे डूबने से बचाने में सफल नहीं हुआ तो खुद तैर कर बाहर आया और भाग कर घर पहुंच गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।