
मथुरा: नेशनल हाईवे- 19 पर बने महोली रोड-पुष्पांजलि उपवन ओवरब्रिज में घोटाले की गंध आना शुरू हो गई है। निर्माण के करीब 2 वर्ष बाद ही फ्लाईओवर में जगह-जगह से दरारें देने लगा है। फ्लाईओवर का प्लास्टर भी झड़ रहा है। इससे राहगीरों में डर का माहौल बना हुआ है।
एनएचएआई के फ्लाईओवर निर्माण में घोटाले की गंध
आगरा-दिल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 पर जय गुरुदेव से लेकर महोली रोड कट को पार करता हुआ फ्लाईओवर बना हुआ है। करीब 2 वर्ष पूर्व इस फ्लाई ओवर का लोकार्पण मथुरा की सांसद हेमा मालिनी द्वारा किया गया था। क्षेत्रीय लोगों ने इस पुल के निर्माण के समय ही ठेकेदार से निर्माण सामग्री को लेकर शिकायत की थी, लेकिन ठेकेदार ने एक ना सुनी। परिणाम यह है कि अब यह पुल जगह-जगह से दरार देने लगा है। इस फ्लाईओवर के दोनों तरफ के किनारों में दरारें आ गई हैं। यहां तक कि पुल के नीचे भी प्लास्टर लगातार गिर रहा है और फ्लाईओवर के नीचे भी काफी लंबी दरार देखी जा सकती है। इस संबंध में जब क्षेत्रीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने पुल के निर्माण में लगाई गई सामग्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि थोड़े समय में ही फ्लाईओवर टूटने लगा है। यहां होकर गुजरने में डर लगता है। लोगों को डर है कि कहीं ये फ्लाईओवर किसी बड़े हादसे का कारण न बन जाए। फ्लाईओवर का एक हिस्सा ऊपर, तो दूसरा हिस्सा तकरीबन 3 सेंटीमीटर नीचे हो गया है। जो भी राहगीर फ्लाईओवर के नीचे से गुजरता है वह है डर के साए से होकर गुजरता है।
सांसद हेमा मालिनी ने किया था दो साल पहले फ्लाईओवर का उद्घाटन
बता दें कि फ्लाई ओवर जब बनकर तैयार हो गए थे तो जनता को सुपुर्द करने के साथ ही सांसद हेमा मालिनी ने नैशनल हाईवे 19 और कार्यदाई संस्था के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर इस फ्लाईओवर को शुरू कराया था। फ्लाईओवर का सांसद हेमा मालिनी ने उद्घाटन किया था उस फ्लाईओवर का प्लास्टर अब लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुका है। फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रहे वाहनों की धमक से पुल के नीचे लगा हुआ प्लास्टर अब टुकड़ों में नीचे गिरने लगा है।
इस विषय में जब एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने स्वयं को मीटिंग में बता कर मामला समझना भी जरूरी नहीं समझा।
अखिलेश की कार के सामने जब अचानक से आ गया सांड, देखिए तब क्या हुआ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।