ओडिशा के नक्सली हमले में हाथरस का सीआरपीएफ जवान हुआ शहीद, गश्त के दौरान टुकड़ी पर लगाया था घात

यूपी के हाथरस जिले का जवान शहीद हो गया है। ओडिशा के नुआपाड़ा में नक्सली हमले में शिशुपाल सीआरपीएफ शाहिद हो गए। वह एएसआई के पद पर तैनात थे। सीआरपीएफ की टुकड़ी रोज़ाना की तरह गश्त पर थी, तभी नक्सलियों ने उनकी टुकड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2022 9:17 AM IST

हाथरस: उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस का एक जवान ओडिशा में हुए नक्सली हमले के दौरान शहीद हो गया। शहर के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव लालगढ़ी का रहने वाला था। शहीद जवान का नाम शिशुपाल था और सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही उनके साथ दो अन्य जवान भी इस नक्सली हमले में शहीद हुए हैं। शहीद शिशुपाल की शहादत की खबर सुनते ही ग्रामीणों में तो मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है। दूसरी ओर जवान के परिजनों का तो रो-रोकर बुरा हाल है। लालगढ़ी गांव में रहने वाले शिशुपाल सिंह सीआरपीएफ यूनिट में एएसआई के पद पर तैनात थे।

सीआरपीएफ के तीन जवान नक्सली हमले में हुए शहीद
जानकारी के अनुसार शहीद जवान शिशुपाल सिंह सीआरपीएफ यूनिट में एएसआई के पद पर तैनात थे। उनकी नियुक्ति ओडिशा के मसदिनी जिला के नुआपाड़ा में थी। रोजाना की तरह सीआरपीएफ की टुकड़ी गश्त पर थी तभी नक्सलियों ने उनकी टुकड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया। नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में एएसआई शिशुपाल सिंह सहित सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। नक्सलियों द्वारा हमले में मारे गए शिशुपाल के शहीद होने की खबर से पूरे गांव में शोक की लगर दौड़ गई। वहीं शहीद जवान शिशुपाल का पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ की कंपनी गांव लेकर पहुंचेगी। 

जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को गया भगाया
जिला प्रशासन को शहीद के शव आने की जानकारी मिलने के बाद से प्रशासन के अधिकारी भी गांव में पहुंच गए हैं और शहीद जवान के शव को अंतिम विदाई देंगे। वहीं ओडिशा के पुलिस महानिदेशक एसके बंसल ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि सैनिकों पर उस समय हमला हुआ जब वे सड़क खोलने के अभियान में लगे हुए थे। आगे बताया कि ऐसा संदेह है कि नक्सलियों को सुरक्षा बलों की गतिविधियों के बारे में पहले से ही सूचना थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने देसी बैरल ग्रेनेड लॉन्चर का इस्तेमाल करके टुकड़ी पर हमला किया था। एसके बंसल कहते है कि सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया है।

मेरठ में हमलावरों ने महिला के सिर पर गोली मारकर की हत्या, घर में आहट न होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

Share this article
click me!