फतेहपुर: बिजली गड़बड़ी की शिकायत लेकर लाइनमैन के घर पहुंचे ग्राम प्रधान के पति, कहासुनी के बाद मार दी गोली

Published : Jun 14, 2022, 05:24 PM ISTUpdated : Jun 14, 2022, 05:26 PM IST
फतेहपुर: बिजली गड़बड़ी की शिकायत लेकर लाइनमैन के घर पहुंचे ग्राम प्रधान के पति, कहासुनी के बाद मार दी गोली

सार

यूपी के फतेहपुर जिले में ग्राम प्रधान के पति ने दबंगई दिखाते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी को गोली मार दी। जिसकी हालत बेहद गंभीर है। ग्राम प्रधान का पति बिजली विभाग के कर्मचारी के घर पहुंचकर तुरंत लाइट को ठीक करने को की बात कही।   

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले फतेहपुर (Fatehpur) के खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्राम प्रधान के पति ने सोमवार देर शाम को बिजली विभाग (Electricity Department) के अनुबंधित लाइनमैन को गोली मार दी। थाना प्रभारी निरीक्षक यानी एसएचओ योगेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के धाता फीडर के भदौहा गांव में कुछ गड़बड़ी हो गयी थी। जिसे लाइनमैन सूरज कुमार यादव (30) ने ठीक कर दिया था, लेकिन सोमवार को दोबारा गड़बड़ी हो गयी। 

ग्राम प्रधान के पति ने दिखाई दबंगई 
जानकारी के अनुसार चांदपुर औढेरा गांव की ग्राम प्रधान का पति सुनील तिवारी अपने दो अन्य साथियों के साथ बिजली विभाग के कर्मचारी सूरज के घर गया और तुरंत बिजली में जो गड़बड़ी हुई उसको ठीक करने को कहा। लेकिन सूरज ने अगले दिन ठीक करने की बात कही तो सुनील ने सूरज को गोली मार दी। ग्राम प्रधान का पति सुनील अपनी दंगई को दिखाते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी को मौत के घाट उतार दिया। जबकि उसने कहा था कि कल आकर ठीक कर देगा। 

हत्यारों की पुलिस कर रही तलाश
एसएचओ योगेश कुमार सिंह ने आगे बताया कि घायल बिजलीकर्मी की हालत गंभीर है, उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि सूरज चांदपुर औढेरा गांव का निवासी है और कनपुरवा बिजली पॉवर हाउस में अनुबंधित लाइनमैन है। सिंह आगे कहते है कि हमले के सिलसिले में सुनील तिवारी और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की कोशिश की धारा के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। मामूली बात को लेकर लोग एक दूसरी की हत्या कर देते है। यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें एक व्यक्ति ने दूसरे को गोली मार दी।
 

सड़क पर झाड़ू लगाते नजर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- बीमारियों से बचने के लिए शहर को बनाएं स्वच्छ

बसपा की स्टार प्रचारक की सूची से सतीश चंद्र मिश्रा बाहर, साइडलाइन किए जानें पर चर्चा तेज, अगली राह क्या ?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी
वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड